Posts

Showing posts from April, 2021

संकष्टी चतुर्थी 2021: भगवान गणेश की पूजा का शुभ मुहूर्त और व्रत का महत्व

Image
नई दिल्ली। हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है। इस बार शुक्रवार 30 अप्रैल 2021 को संकष्टी चतुर्थी मनाई जा रही है। संकष्टी चतुर्थी का दिन भगवान गणपति को समर्पित है। मान्यता है कि भगवान गणेश की प्रथम पूजा से सभी काम निर्विघ्न संपन्न होते हैं। रोजाना देव गणपति की पूजा से सभी कार्यों में सफलता मिलती है। विशेष तिथियों और त्यौहारों पर गणपति की आराधना से धन-धान्य से घर संपन्न रहता है। इस दिन व्रत और प्रथम पूज्य श्री गणेश की विधि-विधान से पूजा की जाती है। जिससे सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। आइए जानते है संकष्ट चतुर्थी का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि...   संकष्टी चतुर्थी 2021 शुभ मुहूर्त :— — विकट संकष्टी चतुर्थी : 30 अप्रैल 2021, शुक्रवार को — विकट संकष्टी चतुर्थी के दिन चन्द्रोदय का समय : 10:48 रात — चतुर्थी तिथि के दौरान कोई चन्द्रोदय नहीं है — चतुर्थी तिथि प्रारम्भ : 29 अप्रैल 2021 को रात 10:09 बजे — चतुर्थी तिथि समाप्त : 30 अप्रैल 2021 को शाम 07:09 बजे   यह भी पढ़ें :— संकट कटे ...

Amazon Quiz दे रहा है घर बैठे हजारों रुपए के इनाम जीतने का मौका, बस करना होगा यह काम

Image
नई दिल्ली। अमेजन इंडिया के डेली अमेजन क्विज ने एक बार फिर से वापसी करते हुए लोगों को ढेर सारे इनाम जीतने का मौका दे दिया है। जहां यूजर्स आसान सवालों का जवाब देकर कई सारे इनाम जीत सकते हैं। 30 अप्रैल, 2021 के लिए अमेजन क्विज अब लाइव हो गया है और यूजर्स 20,000 रुपए तक के इनाम जीत सकते हैं। इस क्विज में पार्टिसिपेट करने वाले यूजर्स इनाम के रूप में मोबाइल फोन और अन्य गैजेट सहितअमेजऩ पे बैलेंस तक जीत सकते हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर आप इस क्विज में कैसे पार्टिसिपेट कर सकते हैं? आज के अमेजन क्विज़ की जानकारी आज का अमेजन क्विज पुरस्कार: 20,000 रुपए अमेजन क्विज की तारीख: 29 अप्रैल, 2021 अमेजन क्विज़ का समय: 12 मध्यरात्रि 11: 59 बजे विजेताओं की सूची घोषणा तिथि: घोषणा करने के लिए सभी प्रश्नों का उत्तर देने वालों काे ही मिलेगा इनाम जीतने की संभावना योग्य एंट्रीज की संख्या पर निर्भर करती है, जिन्होंने सभी प्रश्नों का सही उत्तर दिया होगा योग्य एंट्रीज वो होंगी जो जो मोबाइल ऐप में उल्लिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करती हैं और 'प्रतियोगिता की डिटेल और प्रवेश कैसे करें' सेक...

देश में Coronavirus का कहर जारी, बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 3.87 लाख नए केस आए सामने, जानिए क्या रहा मौत का आंकड़ा

Image
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( Coronavirus In India ) का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। रोजाना आने वाले नए केस भी रिकॉर्डतोड़ ऊचाईयां छू रहे हैं। देश के कई राज्यों में हालात काफी चिंताजनक बने हुए हैं। तमाम पाबंदियों के बाद भी संक्रमितों की संख्या पर ब्रेक नहीं लग रहा है। एक बार फिर देश में रोज आने वाले कोरोना केसों का आंकड़े ने रिकॉर्ड बनाया है। एक दिन में 3.87 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना महामारी से बीते 24 घंटे में 3501 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। यह भी पढ़ेंः कोरोना संकट के बीच कर्नाटक सरकार के मंत्री ने किसान को दी मरने की सलाह, विवाद बढ़ा तो दी अजीब सफाई 30 लाख के पार पहुंचे एक्टिव केस कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं। गुरुवार रात 12 बजे तक 3 लाख 86 हजार 888 मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले 1 करोड़ 87 लाख 54 हजार 984 हो गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, उपाचाराधीन मरीजों की संख्या 30 लाख के पार पहुंच गई है। दो लाख से ज्यादा लोग अब तक गंवा चुके जान मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, गुरुवार को एक द...

MP Corona Update: 24 घंटे में 12762 पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या पहुंची 5 लाख 50 हजार के पार, 24 घंटे में 95 की मौत

Image
भोपाल . मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों में प्रदेशभर में कोरोना के 12762 नए संक्रमित मिले हैं। इसके बाद प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 550927 हो गई है। वहीं, संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5519 पहुंची है। इंदौर पहले पायदान पर आर्थिक राजधानी इंदौर में बीते 24 घंटों के दौरान 1789 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके बाद शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 109029 हो गई है। जबकि, यहां संक्रमण का शिकार होकर अब तक 1133 लोग जान गवां चुके हैं। इंदौर में 95288 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। अभी कुल 12608 एक्टिव केस हैं। राजधानी भोपाल अब भी दूसरे नम्बर पर राजधानी भोपाल में कोरोना के 24 घंटों के दोरान 1811 नए मामले सामने आए। इसके बाद शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 88060 हो गई है। शहर में अब तक कोरोना के 732 संक्रमित अपनी जान गवा चुके हैं। राहत की बात ये है कि, इनमें से 74161 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि, शहर में अब भी 13167 एक्टिव केसेज हैं। प्रदेश के अन्य जिले जहां अब भी बढ़ रही है कोरोना संक्रमितों की संख्या 1- ग्वालियर में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की...

EMRS Teacher Recruitment 2021: शिक्षक के 3479 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 31 मई तक कर सकते हैं अप्लाई

Image
EMRS Teacher Recruitment 2021 : भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा शिक्षक के पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे अब 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं। यह Govt Jobs स्वायत्तशासी निकाय नेशनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स (NESTS) के द्वारा की जाएगी। इस भर्ती के माध्यम से कुल 17 राज्यों में चल रहे एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में शिक्षक और प्रिंसिपल के कुल 3479 पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती के लिए मंत्रालय ने 25 मार्च 2021 को भर्ती की अधिसूचना जारी थी और आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू कर दी गई थी। भर्ती का नोटिफिकेशन patrika.com के पेज पर भी दिया गया है। Click Here For official Notification EMRS Teacher Recruitment 2021 Important Dates आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि - 1 अप्रैल 2021 आवेदन की अंतिम तिथि - 31 मई 2021 Read More: 13 PTMC स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती, जल्द करें अप्लाई EMRS Teacher Recruitment 2021 Post Details कुल पदों की संख्या - 3479 पद पोस्ट ग्रेजुएट टीचर ...

टीकाकरण में अब न हो कोई लापरवाही

Image
देश में टीकाकरण अभियान में शुरुआती हिचकिचाहट दिखने के बाद अब ऐसी स्थिति है कि टीका केंद्रों पर भीड़ उमड़ पड़ी है और वैक्सीन के अभाव में लोगों को लौटना पड़ रहा है। ऐसे में टीकाकरण का तीसरा चरण कई आशंकाओं को जन्म दे रहा है। १ मई से शुरू होने जा रहे अभियान में 18 से 45 वर्ष के लोगों को टीका लगाया जाना है। एक अनुमान है कि १ मई को करीब 4 करोड़ लोग टीके की दूसरी खुराक के पात्र हो जाएंगे। यह आंकड़ा मई के आखिर तक करीब 6.5 करोड़ तक हो सकता है। यदि उन्हें समय पर टीके की दूसरी खुराक नहीं लगी तो सुरक्षा चक्र बेकार हो सकता है। क्या हमारी सरकारें इसके प्रति गंभीर हैं और इसके लिए अतिरिक्त व्यवस्था बना ली गई है? हालांकि टीके के सामान्य प्रोटोकॉल में यह शामिल है कि जितने लोगों को पहली खुराक मिलगी, उन्हें चार से छह सप्ताह के बीच दूसरी खुराक लेनी होगी। ऐसे में उम्मीद यही है कि दूसरी खुराक की व्यवस्था सरकार ने कर ली होगी। लेकिन हर तरह की व्यवस्थाएं जिस तरह चरमरा रही हैं, उन्हें देखते हुए कई तरह की आशंकाएं जन्म ले रही हैं। पिछले दिनों हमने देखा कि केंद्र ने नई नीति बनाकर टीकाकरण अभियान में आगे की जिम्मेद...

अजमेर में घर घर दस्तक:एक लाख से अधिक घरों का सर्वे; 5210 व्यक्तियों में मिले जुकाम, बुखार एवं खांसी के लक्षण,  4068 को बांटे मेडिकल किट

source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/ajmer/news/survey-of-more-than-one-lakh-houses-symptoms-of-cold-fever-and-cough-in-5210-persons-distributed-medical-kit-to-4068-128454974.html

अलवर में खौफजदा रात, चीख-पुकार:​​​​​​​लॉडर्स हॉस्पिटल में आइसीयू के मरीजों की ऑक्सीजन बंद, परिजन कई घण्टे चिल्लाते रहे, उनकी नहीं सुनी, आखिर में एक की मौत

source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/alwar/news/lodgers-hospitals-oxygen-control-panel-meter-malfunctioned-ventilator-patients-had-to-install-cylinders-reduce-pressure-of-other-patients-128454970.html

कोरोना से मौत पर मिलेगा मुआवजा? जानें हाईकोर्ट ने क्या कहा; यूपी में अगले तीन दिनों तक खराब रहेगा मौसम

Image
लखनऊ. पत्रिका उत्तर प्रदेश का सभी पाठकों को सुबह सुबह का नमस्कार। आप सभी स्वस्थ्य रहें। खुश रहें। आपका दिन शुभ हो। दिन की शुरुआत से पहले आइए जान लेते हैं यूपी की आज की प्रमुख खबरें। उत्तर प्रदेश : योगी आदित्यनाथ का फैसला - राज्य में लगेंगे 125 ऑक्सीजन प्लांट, सीएसआर फंड होगा खर्च मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने ऑक्सीजन (Oxygen) की उपलब्धता बढ़ाने के लिए बड़ा फैसला किया है। उनके निर्देश पर प्रदेश के लगभग 50 अति प्रभावित जिलों और हर जिले में कम से कम दो कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर (CHC) में ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plants) लगाए जाएं। इस तरह योगी के निर्देश के मुताबिक, प्रदेश में करीब 125 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे। इसके लिए उन्होंने आबकारी और चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग को निर्देशित किया है। इसे अमलीजामा पहनाने के लिए आबकारी और चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग ने तत्काल कार्यवाही शुरू कर दी है। इधर, प्रदेश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैला है। पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो 35,156 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 258 लोगों की मौत हो गई है। अब प्रदेश में सक्रिय ...

सत्ता मालदार

Image
- गुलाब कोठारी मर्यादाहीन महाराजाओं से छुटकारा पाने तथा गुलामी से मुक्त रहने के लिए हमने लोकतंत्र के रूप में स्वतंत्रता को चुना था। कैसी मर्यादित स्वरूप की अवधारणा थी? ऐसी व्यवस्था (राज नहीं) जो जनता की,जनता द्वारा और जनता के लिए हो। जनता अपने प्रतिनिधि चुने और उनको नियमन के अधिकार तथा व्यवस्था के लिए धन उपलब्ध कराए। नागरिकों का व देश का सम्मान के साथ सर्वांगीण विकास हो। जो पिछले सत्तर वर्षों से हो रहा है। कई देश हमारे बाद स्वतंत्र हुए। अच्छा रहेगा,उनके विकास से हमारे विकास की तुलना न करें। शिक्षा ने व्यक्ति का अस्तित्व ही गौण कर दिया। टीवी, इंटरनेट और मोबाइल फोन ने भौतिकवाद की आग में घी डाला। जीवन का बाहरी रूप अलग तथा भीतर का संसार ही अलग हो गया। कथनी और करनी बिछुड़ गए। मानव और दानव मानों एक ही शरीर में रहने लगे हों। दानव तीन चौथाई। धन जैसी निर्जीव वस्तु ने चेतना को आवरित कर दिया। इसके स्थान पर जड़ शरीर, जीवन का आधार बन गया। जीवन में जड़ता फैल गई। व्यक्ति ही समाज की इकाई होता है, देश की इकाई होता है। अत: देश की चेतना को विदेशी विकासवाद, भौतिकवाद, उपभोक्तावाद, एवं स्वच्छंदता ने सुप...

कोरोना संकट:पूर्व पीएम मनमाेहन सिंह; केंद्रीय मंत्री अल्फाेंस व वेणुगाेपाल भी राजस्थान से हैं राज्यसभा सांसद, पर केंद्र में हमारी पैरवी नहीं की

source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/news/former-pm-manmahan-singh-union-ministers-alphanes-and-venugaipal-are-also-rajya-sabha-mps-from-rajasthan-but-we-did-not-advocate-at-the-center-128454314.html

ऑक्सीजन कम दे रहा केंद्र:हमें रोज 380 टन ऑक्सीजन चाहिए- 265 टन ही मिल रही, गहलोत बोले- एक्टिव केस के हिसाब से ही ऑक्सीजन दे केंद्र

source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/news/we-need-380-tons-of-oxygen-every-day-we-are-getting-265-tons-only-gehlot-said-according-to-the-active-case-give-oxygen-128454019.html

डॉक्टर बोले:रेमडेसिविर इंजेक्शन बीमारी की अवधि को कम करता है; न तो जीवन रक्षक, न ही मौत की दर को घटाने वाला

source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/news/remadecivir-injection-reduces-the-duration-of-the-disease-neither-life-saving-nor-death-rate-reducing-128454194.html

सांसों की कालाबाजारी:सप्लायर ने घर में छिपाए 26 सिलेंडर, 60-60 हजार में बेचे

कलेक्टर ने कहा- जब्त सिलेंडर सरकारी अस्पताल में भेजे जाएंगे source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/news/supplier-sold-26-cylinders-hidden-at-home-for-60-60-thousand-128454076.html

कांस्टेबल भर्ती:4 दिन में 5 इंच घटा दी अभ्यर्थी की लंबाई, हाईकोर्ट ने कहा- यह संभव नहीं, दोबारा मेडिकल कराएं

source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/news/candidates-length-reduced-by-5-inches-in-4-days-the-high-court-said-it-is-not-possible-get-medical-again-128454098.html

पारे का पीक:45.9 डिग्री पहुंचा करौली का पारा; लगातार दूसरे दिन देश में सबसे गर्म, देश के 10 सबसे गर्म शहरों में 7 हमारे

source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/news/karauli-temperature-reached-459-degrees-the-hottest-day-in-the-country-for-the-second-consecutive-day-7-of-the-10-hottest-cities-in-the-country-128454044.html

मौतों के आंकड़े में अंतर:सरकारी आंकड़े 32 मौतें बता रहे, श्मशान व कब्रिस्तान में ही 41 शव पहुंचे

source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/news/government-figures-telling-32-deaths-41-bodies-reached-crematorium-and-cemetery-itself-128453795.html

सलेमपुर कलां का मामला:खाना बनाते समय फटा गैस सिलेंडर; वृद्धा झुलसी, अस्पताल में भर्ती

source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bharatpur/news/gas-cylinder-cracked-while-cooking-old-lady-scorched-128454788.html

प्रशासन में हड़कंप:कोरोना रिपोर्ट आने से पहले ही पुष्कर से हिमाचल बाइक से रवाना हो गई संक्रमित फ्रांसीसी युवती

अमेरिकन बॉय फ्रेंड के साथ पुष्कर चिकित्सालय में जांच कराई थी source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/ajmer/news/an-infected-french-woman-left-for-himachal-bike-from-pushkar-even-before-the-corona-report-came-128454824.html

बुआई की तैयारी:कपास फसल बुआई की तैयारियों के साथ फिर से खेतों में जुटे मेड़ता क्षेत्र के किसान

मेड़ता उपखंड क्षेत्र में सिंचित भूमि पर कपास की बुवाई का कार्य जोरों पर source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/nagaur/news/farmers-of-merta-region-reassemble-with-cotton-crop-sowing-preparations-128454405.html

पुलिस की सख्ती:संक्रमण रोकने को लेकर आमजन को किया जागरूक, पुलिस ने काटे चालान

कुचेरा में सोडियम हाइपो क्लोराइट का छिड़काव भी किया गया source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/nagaur/news/public-aware-about-preventing-infection-police-cut-challan-128454392.html

मेडिसिन किट का वितरण:कोरोना की चेन तोड़ने के लिए घर-घर सर्वे

बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इसे प्रारंभिक स्तर पर खत्म करने के प्रयास source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/nagaur/news/door-to-door-survey-to-break-the-corona-chain-128454377.html

बाजार का निरीक्षण:कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने मूंडवा शहर का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/nagaur/news/collector-and-superintendent-of-police-inspected-mundwa-city-gave-instructions-128454372.html

शुरूआती संक्रमित घर में ही आइसोलेट:घर-घर सर्वे करने वाली टीम लक्षण वालों को देगी मेडिकल किट, जिससे घर में रहकर ही वे अपना इलाज कर सकें, अधिक परेशानी होने पर ही पहुंचे अस्पताल

source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/sikar/news/a-house-to-house-survey-team-will-provide-medical-kits-to-those-with-symptoms-so-that-they-can-treat-themselves-only-while-staying-at-home-only-when-there-is-more-trouble-they-reach-the-hospital-128452416.html

Gujarat congress: बने विलेज वॉरियर कमेटी, ग्राम पंचायत कार्यलय में बने कंट्रोल रूम

Image
गांधीनगर. कोरोना संक्रमण गांवों में तीव्रता से पैर पसार रहा है। ऐसे में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए ग्रामीणस्तर पर भी ठोस कार्रवाई होनी चाहिए। वहां तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया करानी चाहिए। गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति के मुख्य प्रवक्ता मनीष दोशी ने मुख्यमंत्री से यह मांग की है। उन्होंने कहा कि राज्य के अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा राजकोट समेत प्रमुख शहरों में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है। ऐसे में गुजरात के 18 हजार गांवों में भी कोरोना संक्रमण तीव्रता से फैल रहा है। इसके लिए ग्रामीणस्तर पर भी तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया करानी चाहिए। ग्रामीणस्तर पर 8-10 गांवों के बीच एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) या प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) होता है, जहां पर्याप्त मात्रा में कोरोना टेस्टिंग की रेपिड एन्टीजन टेस्ट सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। साथ ही इस हकीकत को भी स्वीकार करना होगा कि ग्रामीण इलाकों में चिकित्सकों, नर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ की भी कमी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में प्रतिष्ठित अग्रणी, सेवाभावी लोगों और युवाओं को कोरोना सेवक बनाना चाहिए और प्रत्येक गांव में सरपंच ...

'केंद्र ने सक्रियता से व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्णय लिए'

Image
गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाजपा भीषण महामारी के रूप में कोरोना की दूसरी लहर ने देश को झकझोर कर रख दिया है। अर्थशास्त्री, समाजशास्त्री या चिकित्सक, किसी ने इतना व्यापक प्रकोप नहीं सोचा था। आज की परिस्थिति को देखकर यह कहा जा सकता है कि सभी संस्थानों, राज्य और केंद्र सरकारों को अधिक सजग होकर तैयारी करनी चाहिए थी। भारतीय संविधान के अंतर्गत, प्रजातंत्र में अलग-अलग जिम्मेदारियों के निर्वहन का प्रावधान है, फिर वह चुनाव आयोग हो, न्यायिक संस्थाएं हों, आइसीएमआर हो या प्रदेश सरकारों के अंतर्गत आने वाली स्वास्थ्य व्यवस्था हो। केंद्र सरकार ने अपनी तरफ से व्यवस्थाओं को सुचारु और दुरुस्त करने के लिए कई अहम निर्णय लिए हैं और उन्हें तीव्र गति से चालू भी किया है। सबसे अहम था ऑक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित करना। देश में कुल 7500 मीट्रिक टन प्रतिदिन की ऑक्सीजन का उत्पादन होता है, जो ज्यादातर औद्योगिक उपयोग के लिए है। चिकित्सा के लिए अभी कुल मांग करीब 7000 मीट्रिक टन है। केंद्र ने तुरंत औद्योगिक उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है। 50 हजार मीट्रिक टन आयात का निर्णय लेकर ऑर्डर दिया गया है। बड़ी समस्या ...

Petrol Diesel Price Today : इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत में आग, भारत में 14वें दिन कोई बदलाव नहीं

Image
Petrol Diesel Price Today। आज यानी 29 अप्रैल 2021 को Petrol Diesel Price Today में लगातार 14 वें दिन कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। खास बात तो ये है कि कच्चे तेल की कीमत में इंटरनेशनल मार्केट में तेजी देखने को मिली है। आखिरी बार पेट्रोल और डीजल की कीमत में 15 अप्रैल को बदलाव हुआ था। उस दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत में गिरावट देखने को मिली थी। आपको बता दें कि देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस कार कहर देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे राज्यों में लॉकडाउन है। वहीं कई राज्यों में कई तरह के प्रतिबंध लगाए हुए हैं। जिसकी वजह से भी पेट्रोलियम कंपनियों ने कीमतों में कोई बदलाव नहीं कर रही हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आज आपको अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के कितने दाम चुकाने होंगे। पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत लगातार 14वें दिन कोई बदलाव नहीं हुआ। आखिरी बार पेट्रोल की कीमत में 15 अप्रैल को बदलाव हुआ था। उस दिन देश की राजधानी दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल की कीमत में 16 पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखन...

कोरोना संक्रमण लगाम लगाने को मत्रियों को उतारा मैदान

Image
गांधीनगर. गुजरात सरकार ने अब कोरोना संक्रमण रोकने के लिए मंत्रियों को मैदान में उतारा है। इसके लिए मंत्रियों को जिला व तहसीलस्तर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गांधीनगर में बुधवार को गृहराज्य मंत्री प्रदीपसिंह जाड़ेजा ने कहा कि मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने मंत्रिमंडल के सदस्यों को जिला प्रभारी के तौर पर राज्य के विभिन्न जिला-तालुका की जिम्मेदारी सौंपी है। जो संबंधित क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण रोकने की गतिविधियों आगामी तीन दिनों में समीक्षा करेंगे और वहां योग्य व्यवस्था करने को लेकर सुझाव देंगे। कांग्रेस कर रही है घटिया राजनीति: जाड़ेजा जाड़ेजा ने कांग्रेस पर प्रहार करते कहा कि जिन्दगियां बचाने के लिए आमजन की सहायता करने के बजाय कांग्रेस घटिया राजनीति कर रही है। यह अत्यंत दुखद और निंदनीय है। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के नेतृत्व में टीम लगातार गुजरात की जनता की मदद में लगी है, लेकिन सत्ता की लालसा रखने वाली कांग्रेस बगैर अध्ययन के ही आरोप-प्रत्यारोपों के जरिए जनता को गुमराह कर रही है। जहां एक ओर राज्य सरकार ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन प्लांट लगा रही है। आईसीयू बेड बनाने और इंजेक्शन -दवाइयों की...

जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ती नजर आ रही केंद्र सरकार

Image
गौरव वल्लभ पिछला वर्ष उन लोगों के लिए हवा के झोंके की तरह गुजरा है जो कोरोना के घातक प्रकोप के कारण प्रभावित नहीं हुए हैं। दूसरों के लिए, यह पीड़ा, निराशा और असहायता से भरा रहा है। मजबूत नेतृत्व संकट की इस घड़ी में असहाय नहीं हो सकता। अगर हम मौजूदा परिस्थितियों का आकलन गैर राजनीतिक पैमाने पर भी करें तो केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ती नजर आ रही है। भारत के संघीय ढांचे का मैं हमेशा से समर्थक रहा हूं और आपदा में इसी ढांचे के सुचारु ढंग से काम करने के कारण हमने एक देश के तौर पर विजय भी प्राप्त की है। परन्तु आज केंद्र के गैर सक्रिय दृष्टिकोण के कारण राज्यों के बीच सहकारी संघवाद के बजाय प्रतियोगी संघवाद की स्थिति बन गई है। हमारे टीकाकरण अभियान को 100 दिन से अधिक बीत चुके हैं और हम अभी तक सिर्फ 1.5त्न आबादी को दोनों डोज लगा पाए हैं। यूरोप में कुछ माह पूर्व कोरोना की दूसरी लहार के कहर से हमें सीख लेने की जरूरत थी, जबकि विशेषज्ञों ने सितम्बर-अक्टूबर में ही सरकार को अवगत करा दिया था कि कोरोना की दूसरी लहर नजदीक है। पिछले साल के तुलना में इस साल हमारे पास एक मजबूत हथियार था - टीक...

अब धारपुर अस्पताल में मरीजों को प्राथमिकता से किया जाएगा भर्ती

Image
पाटण. पाटण के धारपुर जनरल अस्पताल में मरीजों को अब प्राथमिकता के आधार भर्ती किया जाएगा। गर्भवती महिलाओं के लिए किसी भी प्रकार का वेटिंग नहीं है। प्राथमिक जांच के बाद गंभीर स्थिति वाले मरीजों को उपचार में प्राथमिकता दी जाएगी। जिला कलक्टर सुप्रीतसिंह गुलाटी ने धारपुर जनरल अस्पताल का जायजा लेने के बाद वेटिंग के लिए जरूरी व्यवस्था बनाने के मार्गदर्शन और आदेश दिए हैं। धारपुर जनरल अस्पताल में पाटण के अलावा आसपास के जिलों से भी कोरोना संक्रमित इलाज कराने आते हैं। एम्बुलेंस में आने वाले मरीजों में गंभीर और गैर गंभीर दो तरीके से मरीज होते हैं, जिसमें ज्यादा गंभीर मरीजों को प्राथमिकता से उपचार देना जरूरी है। इसके लिए अस्पताल के गेट पर ही ओपीडी प्रारंभ की गई है। जिला कलक्टर सुप्रीतसिंह गुलाटी ने दौरे के बाद कहा कि धारपुर अस्पताल में बुधवार से ही नई व्यवस्था प्रारंभ की गई है, जिसमें गर्भवती महिलाओं के लिए कोई वेटिंगलिस्ट नहीं होगा। अस्पताल के गेट पर ही ओपीडी में एक चिकित्सक और दो नर्स टीम हैं, जो परिसर में प्रवेश करने वाली एम्बुलेंस में ही मरीजों की प्राथमिक जांच करेंगे। मरीज की हालत गंभीर और स...

Sarkari Naukri: रेलवे और पुलिस सहित विभिन्न विभागों में निकली बंपर नौकरियां, आज ही करें अप्लाई

Image
Sarkari Naukri : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। केंद्र और राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों में रिक्त हजारों पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नियत तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। निचे कुछ नौकरियों की डिटेल्स दी गई है, जिनके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बेहद नजदीक है। अभी तक जिन उम्मीदवारों ने इन भर्तियों के लिए अप्लाई नहीं किया है, वे बिना देरी किए जल्द से जल्द अप्लाई करें। Goa police recruitment 2021 पद का नाम - पुलिस उप निरीक्षक, कांस्टेबल और अन्य कुल पदों की संख्या - 1,097 पद आवेदन करने की अंतिम तिथि - 30 अप्रैल 2021 इस भर्ती से संबंधी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें Konkan Railway Recruitment 2021 पद का नाम - टेक्नीशियन, जूनियर इंजीनियर/सीनियर सेक्शन इंजीनियर और डिप्टी चीफ इंजीनियर कुल पदों की संख्या - 17 पद आवेदन करने की अंतिम तिथि - 30 अप्रैल 2021 इस भर्ती से संबंधी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें NBCC Recruitment 2021: पद का नाम - असिस्टेंट मैनेजर और अन्य कुल पदों की संख्या - 12 पद आवेदन करने की अंति...

Jio Platform के लिए बड़ी उपलब्धि, टाइम मैगजीन में बनाई जगह

Image
नई दिल्ली। जियो प्लेटफॉम्र्स ने प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन की 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों की सूची में जगह बनाई है। टाइम मैगजीन के अनुसार, पिछले कुछ वर्षों में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भारत का सबसे बड़ा 4जी नेटवर्क तैयार किया है और जियो सबसे कम दरों पर 4जी सर्विस दे रही है। अब प्रमुख निवेशक रिलायंस के डिजिटल व्यवसायों के लिए होल्डिंग कंपनी जियो प्लेटफॉर्म की ओर रुख कर रहे हैं। वे रिलायंस जियो के 41 करोड़ उपभोक्ताओं तक पहुंच बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इनोवेटर्स श्रेणी में रखा गया रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल जियो में 20 अरब डॉलर का निवेश आया है, यह जियो के तेजी से बढ़ते आधार के मूल्य और क्षमता को रेखांकित करता है। जियो प्लेटफॉम्र्स लिमिटेड को भारत में डिजिटल बदलाव के लिए इनोवेटर्स श्रेणी में रखा गया है। जियो प्लेटफॉर्म भारत की एकमात्र कंपनी है, जिसने इनोवेटर्स श्रेणी में जगह बनाई है। बायजू को भी किया गया शामिल सूची में रिलायंस जियो के अलावा भारत से शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी बायजू भी शामिल है। सूची में स्वास्थ्य देखभाल, मनोरंजन, परिवहन और प्रौद्योगिकी सहित विभिन्न क्षेत्रो...

UP Panchayat Chunav: 17 जिलों में आखिरी चरण की वोटिंग शुरू, खुशखबरी: यूपी में कम हुई Coronavirus की रफ्तार

Image
लखनऊ. पत्रिका उत्तर प्रदेश का सभी पाठकों को सुबह सुबह का नमस्कार। आप सभी स्वस्थ्य रहें। खुश रहें। आपका दिन शुभ हो। दिन की शुरुआत से पहले आइए जान लेते हैं यूपी की आज की प्रमुख खबरें।   UP Panchayat Chunav: अंतिम चरण के लिए 17 जिलों में वोटिंग शुरू, 2 करोड़ से ज़्यादा मतदाता करेंगे मतदान उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021) के चौथे और आखिरी चरण में 17 जिलों के 48460 पोलिंग बूथों पर सुबह 07.00 बजे से मतदान (Voting) शुरू हो गया। मतदाता शाम 06.00 बजे तक मतदान कर सकेंगे। चौथे चरण में 29821443 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। आखिरी चरण को शांति से संपन्न कराने के लिए 243708 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तैनात किया गया है, जिनमें से 395 जोनल मजिस्ट्रेट, 2665 सेक्टर मजिस्ट्रेट़, 16 निर्वाचन अधिकारी (जिला पंचायत सदस्य हेतु), 96 सहायक निर्वाचन अधिकारी (जिला पंचायत सदस्य हेतु), 177 निर्वाचन अधिकारी (क्षेत्र पंचायत सदस्य हेतु), 1599 सहायक निर्वाचन अधिकारी (क्षेत्र पंचायत सदस्य हेतु), 208 निर्वाचन अधिकारी (ग्राम पंचायत प्रधान हेतु) एवं 2136 सहायक निर्वाचन अ...

भास्कर नॉलेज सीरीज:होम आइसोलेशन में लक्षणों और मरीज की मेडिकल हिस्ट्री के हिसाब से दवा बदलते हैं, डॉक्टर से पूछकर ही दवा लें

source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/news/in-home-isolation-the-medicine-changes-according-to-the-symptoms-and-the-medical-history-of-the-patient-ask-the-doctor-only-128451785.html

पूर्व सरपंच की गाड़ी जब्त:5 साल से कार में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चला रहा था, नाकाबंदी में आया पकड़ में, नम्बरों की जांच के लिए जयपुर जाएगी पुलिस टीम

source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/kota/news/kotarajasthanfor-5-years-the-car-had-run-with-a-fake-number-plate-the-blockade-came-under-hold-the-police-team-will-go-to-jaipur-to-check-the-numbers-128452396.html

ऑक्सीजन प्लांट चालू करने वाली टीम आएगी आज:जिला अस्पताल में 600 एलपीएम का प्लांट लगे 6 माह हो चुके, काम नहीं आ रहा, मंत्री ने कहा दो-तीन दिन में कराएंगे चालू

source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/alwar/news/it-has-been-about-6-months-to-set-up-600-lpm-oxygen-plant-in-the-district-hospital-but-it-is-not-working-the-minister-said-that-it-will-be-operational-in-two-three-days-128452395.html

नाउम्मीदी के अंधेरे को चीरने के प्रयास

Image
कोरोना के कहर के बीच देश के कई राज्यों में संक्रमण की रफ्तार ने जो हालात पैदा किए हैं, वे चिंता बढ़ाने वाले ही हैं। ऑक्सीजन की कमी, जीवन रक्षक दवाइयों व इंजेक्शनों की मारामारी के बीच मरीज बेहाल हैं और अस्पताल भी हांफते जा रहे हैं। चिकित्सा सुविधाओं का इंतजाम और कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के काम में सरकारों का आपदा प्रबंधन भी गड़बड़ा रहा है। कोरोना के कहर और नाउम्मीदी के अंधियारे को चीरने के प्रयास भी कम नहीं हो रहे। ऐसे प्रयास, जिसमें आम से लेकर खास तक सब अपने-अपने तरीकों से कोरोना की मार झेल रहे लोगों और उनके परिजनों के लिए फरिश्ते बनकर उभरे हैं। कोरोना महामारी के बीच मददगारों के ऐसे-ऐसे उदाहरण पिछले दिनों सामने आए हैं, जिनमें किसी ने अपनी जीवन भर की कमाई कोरोना पीडि़तों की मदद के लिए समर्पित कर दी, तो किसी ने अपनी संतान के विवाह के लिए जमा की गई रकम ऑक्सीजन का इंतजाम करने के लिए सौंप दी। कोई संक्रमितों व उनके परिजनों के लिए नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था में जुटा है, तो कोई मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां उपलब्ध कराने मेंं। हमारे मजबूत सामाजिक ताने-बाने का अहसास कराने वाले ये प्रयास स...

धर्मस्य ग्लानि!

Image
- गुलाब कोठारी व्यक्ति सदा अपने किए का फल ही भोगता है। न तो उसके किए का फल दूसरा कोई भोग सकता, न ही वह किसी अन्य के किए का फल भोगता है। यह इस देश का दुर्भाग्य ही है कि कहने को तो यह विश्व का महान लोकतंत्र है, किन्तु यहां जनता जितनी त्रस्त है, उतनी अन्य लोकतंत्र में नहीं होगी। वह भी अपने ही चुने हुए प्रतिनिधियों के कारनामों से। आज जनप्रतिनिधि सत्ता में आकर रातोंरात या तो अंग्रेजों के कपड़े पहन लेते हैं या फिर महाराजाओं के। जनता आज भी वहीं है, जहां आजादी के पहले थी। बल्कि आज की तरह आधी आबादी गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) नहीं थी। लोकतंत्र में समानता का अधिकार नहीं है। न ही किसी तरह का चिन्तन दिखाई पड़ता है, उधर आगे बढऩे का। दूसरी ओर, सरकारें सेवा-कर्म की आड़ में व्यापारी होती जा रही हैं। राजस्व वसूली में अतिरिक्त आय के पीछे पड़ी रहती है। रिश्वत की आय तो निजी सम्पत्ति बन जाती है। समान नागरिक संहिता की मांग वर्षों से सुनाई दे रही है। कश्मीर अभियान का भी मुख्य आधार तो यही था। संविधान भी धर्म निरपेक्षता को प्रेरित करता है। हमारी शिक्षा एवं साम्प्रदायिक मानसिकता ने धर्म को ही बाहर निकाल दिय...

मौसम का मिजाज:आज 40 से 50 किमी की गति से आ सकता है अंधड़, भरतपुर समेत 17 जिलों में यलो अलर्ट

source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bharatpur/news/today-yellow-alert-can-come-in-17-districts-including-andhra-bharatpur-at-a-speed-of-40-to-50-km-128452302.html

कोरोना का कहर जारी:110 मरीज, 5 की मौत; मरीज और बढ़ने की आशंका 430 बेड क्षमता के 12 कोविड केयर सेंटर चिह्नित

एक्टिव केस 2 हजार के पार, कोराेना वार्ड के सभी 140 बेड फुल, 30 और लगवाए source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/sriganganagar/news/110-patients-5-deaths-patient-and-anticipation-of-growth-marked-12-covid-care-center-of-430-beds-capacity-128452277.html

पुलिस की छापेमारी:क्रिकेट सट्टा लगाते 5 गिरफ्तार, लाखाें का हिसाब मिला

दो एलईडी टीवी, सेटअप बॉक्स, दो रिमोट, दो चार्जर और 38 हजार रुपए नकद बरामद source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/sriganganagar/news/5-arrested-for-betting-cricket-got-accounts-accounted-for-128452264.html

शिक्षा में बदलाव:ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए अब तक 62 कराेड़ घंटे प्रयाेग में लिया दीक्षा एप

बच्चे ऑनलाइन पढ़ेंगे; मिशन ज्ञान, टॉपर व हवामहल विषय source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/sriganganagar/news/so-far-the-initiation-app-has-been-taken-in-62-million-hours-prayag-to-increase-educational-quality-through-online-platforms-128452261.html

हौसला हो तो जीत तय:किसी की कोरोना के साथ किडनी खराब हुईं तो किसी को डॉक्टर्स ने लंग्स ट्रांसप्लांट के लिए कहा; पॉजिटिव सोच से जीत ली जिंदगी की जंग

source https://www.bhaskar.com/local/mp/news/coronavirus-warrior-stories-rajasthan-haryana-bihar-madhya-pradesh-patients-beats-covid-19-virus-128450411.html

तैयारी जारी:बायतु में 100 बेड का कोविड सेंटर किया जा रहा विकसित; राजस्व मंत्री कर रहे माॅनिटरिंग, अधिकारियों की ली बैठक

source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/barmer/news/a-100-bed-kovid-center-is-being-developed-in-bytu-revenue-minister-is-monitoring-meeting-of-officials-taken-128452165.html

नया टाइम फ्रेम जारी:निजी स्कूलों में अब आरटीई प्रवेश के आवेदन 10 मई से 31 मई तक हाेंगे

source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/barmer/news/rte-admission-applications-in-private-schools-will-now-be-held-from-may-10-to-may-31-128452123.html

मौसम का मिजाज:पारा 42.8 डिग्री, मौसम विभाग के अनुसार कल आंधी-बारिश की संभावना

source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/barmer/news/mercury-428-degrees-likely-of-thunderstorms-tomorrow-128452099.html

हे सरकार! कोरोनाकाल में मजदूरों के साथ यह कैसा मजाक...:मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी सिर्फ 1 रुपए बढ़ाई, मैट को वो भी नहीं, महंगाई के इस दौर में कैसे पालेंगे परिवार

अब 220 के बजाय 221 रुपए रोजाना मिलेगा मेहनताना। मैट को पहले की तरह 235 रुपए ही मिलते रहेंगे source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bharatpur/news/daily-wages-of-mnrega-workers-increased-by-only-rs-1-not-even-that-to-matt-how-will-families-be-raised-in-this-era-of-inflation-128448937.html

रुक न जाएं सांसें:डेढ़ घंटे एंबुलेंस में तड़पती रही महिला आरबीएम में नहीं था बेड, प्राइवेट में भर्ती

अब तो संभलिए पद, पैसा और जान-पहचान कुछ काम नहीं आ रहा है,रोज औसत 67 नए केस, 24 घंटे में 139 पॉजिटिव, 3 की मौत, अब 1014 एक्टिव केस,इसी तरह रोजाना न जाने कितने लोग जिंदगी बचाने की कोशिश कर रहे हैं source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bharatpur/news/the-woman-who-was-suffering-in-ambulance-for-one-and-half-hour-was-not-in-rbm-admitted-in-private-128448953.html

निर्माण कार्य:रेलवे स्टेशन की पार्किंग में बनेगा अब मल्टी फंक्शनल कॉम्पलैक्स

source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bharatpur/news/multi-functional-complex-will-now-be-built-in-the-parking-of-railway-station-128448969.html

जन संकल्प से ही हारेगा कोरोना:कोरोना पॉजिटिव हुए तो डॉक्टर ने एक ही बात कही थी ऑक्सीजन लेवल कम न हो, योग किया-भाप ली, फिल्में देख डर को दूर किया, 8 दिन में हुए नेगेटिव

गंभीर कोरोना संक्रमण होने के बावजूद अपनी इच्छाशक्ति से कोरोना को हराने वाले जांबाजों की कहानियां,पॉजिटिव रिपोर्ट आई तो शॉक लगा, किताबें पढ़कर बनाई रखी सकारात्मकता source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bharatpur/news/when-corona-became-positive-the-doctor-said-the-same-thing-the-oxygen-level-should-not-be-low-did-yoga-took-steam-overcome-the-fear-by-watching-movies-negative-in-8-days-128448977.html

संकट के चलते एडीएम ने की व्यवस्था:अस्पतालों को अब 12 घंटे पूर्व देनी होगी ऑक्सीजन की डिमांड

source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bharatpur/news/hospitals-will-now-have-to-be-given-oxygen-demand-12-hours-before-128448978.html

कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग जरुरी:निजी वाहन में तीन आदमी ज्यादा सेफ फिर भी दूसरे जिलों में जाने पर रोक, भीड़ भरी बसों की बेरोकटोक आवाजाही

रोडवेज ने केवल 25 यात्रियों को बैठाने की इजाजत दी हुई है, लेकिन बसों में 40 से 50 यात्री कर रहे सफर source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bharatpur/news/three-men-more-safe-in-private-vehicle-yet-prohibited-from-going-to-other-districts-unrestrained-movement-of-crowded-buses-128448987.html

संक्रमितों की सूची बनाने के निर्देश:नगर में खांसी जुकाम से पीड़ित लोगों की अनदेखी करने पर कलेक्टर हुए नाराज

source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bharatpur/news/collector-angry-at-ignoring-people-suffering-from-cough-and-cold-in-the-city-128448993.html

25 लाख रुपए से बनी टंकी का नहीं हो रहा:मदनपुर और नगला चौधरिया में पानी का संकट, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

दो साल पहले बिजली का बिल जमा नहीं होने पर डिस्कॉम ने उतार लिया था ट्रांसफार्मर source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bharatpur/news/water-crisis-in-madanpur-and-nagla-chaudharia-villagers-protest-128448997.html

घर से 500 मीटर की दूरी पर बनाया हैलीपैड:दुल्हन की ख्वाहिश पर 7 लाख रुपए खर्च, हैलीकॉप्टर से कराई विदाई

source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bharatpur/news/7-lakh-rupees-spent-on-brides-wish-farewell-to-helicopter-128449001.html

भर्ती होने आने वालों में आधे मरीजों का सेचुरेशन लेवल 60 से 70 के बीच

Image
भुवनेश पंड्या उदयपुर. उदयपुर में वर्तमान मेंं भर्ती होने आने वाले मरीजों में से आधे का सेचुरेशन लेवल 60 से 70 के बीच होना सामने आ रहा हैं। ऐसे में जब तक मरीज को भर्ती कर उपचार शुरू किया जाता है तब तक मरीज दम तोडऩे लगता है। ऐसे में मरीजों को बेहद गंभीर स्थिति में पहुंचने से पहले ही चिकित्सालय का रुख करना ही चाहिए ताकि समय रहते उनका उपचार हो सके। ------------ 1301 मरीज गंभीर वर्तमान में सभी चिकित्सालयों में भर्ती कुल 1593 मरीजों में से 1308 गंभीर स्थिति में हैं। इसलिए इनमें से 940 ऑक्सीजन पर, 151 आईसीयू और 217 लोग आईसीयू वेंटिलेटर पर हैं। इनमें से फिलहाल करीब 300 से अधिक मरीज गंभीर स्थिति में है, जिनका ऑक्सीजन लेवल 70 से नीचे हैं। ----------- जांच व उपचार में देरी तो खतरनाक - कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेन्द्र राठौड़ ने बताया कि पहली बार मरीज संक्रमित होता है तो 24-48 घंटे में उसकी जांच व उपचार शुरू होना चाहिए। जो 5 से 9 दिन में माइल्ड से मोडरेट हो जाता है। विभिन्न बीमारियों वाले मरीजों को तत्काल ऑक्सीजन की जरूरत होती है। सेचुरेशन लेवल 90 से कम, श्वसन दर 25 से अधिक व पल्स रेट 24 से...

कोरोना का हमला जारी: एक दिन की राहत और फिर मिले 881 संक्रमित

Image
भुवनेश पंड्या उदयपुर. उदयपुर में केवल एक दिन की राहत के बाद मंगलवार को फिर 881 संक्रमित मिले। इसमें 39 कोरोना वॉरियर्स शामिल हैं। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि 2647 नमूनों की जांच की गई। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31302 हो गई हैं। शहरी क्षेत्र में 633 व ग्रामीण क्षेत्र में 248 केस सामने आए। ------ शहर प्रभारी डॉ. शंकर बामनिया ने बताया कि शहर में मिले कुल 633 मरीजों में से 32 कोरोना वॉरियर्स मिले हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 248 मरीजों में से 7 कोरोना वॉरियर्स सामने आए हैं, जबकि दोनो क्षेत्रों में मिलाकर 292 क्लॉज कांटेक्ट सामने आए हैं, वहीं 541 नए केस मिले हैं तो 9 लोग प्रवासी है, जो संक्रमण की चपेट में हैं। कुल संक्रमितों में से 19929 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं, जबकि 9956 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। कुल एक्टिव केस 11119 हो चुके हैं, जबकि अब तक मृतकों की संख्या बढ़कर 254 हो चुकी है। -------------- भुवनेश पंड्या प्रदेश में उदयपुर संक्रमण केस में चौथे और एक्टिव केस में तीसरे स्थान पर रहा। जिला- संक्रमित केस-एक्टिव केस जयपुर- 3289-31667 जोधपुर -1924-18375 उद...

अब उतारनी होगी खामोशी की चादर

Image
आखिर अदालत की तल्खी काम आई। अब तक बारह माथे का हुआ घूम रहा चुनाव आयोग उसके आगे नतमस्तक दिखाई दे रहा है। कोरोना महामारी के बीच पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव कराने में जुटे चुनाव आयोग ने पिछले दो महीनों में तो जैसे किसी की परवाह ही नहीं की। न जनता की, न कोरोना की और न ही देश के राजनीतिक दलों की। केवल सत्ताधारी दल के हित साधने के विपक्ष के आरोप को धोने में भी उसने रुचि नहीं दिखाई। चुनाव अभियान में कोरोना दिशा-निर्देशों की पालना न होने सम्बंधी कोलकाता हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणियों पर भी उसने जो निर्णय किए, वे नहीं किए जैसे ही थे। पहली बार मद्रास हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणियों ने जैसे उसे हिला दिया और चौबीस घंटे में ही उसने दो मई को हो रही मतगणना को लेकर कुछ दमदार प्रतिबंधों की घोषणा कर दी। हालांकि चुनावी रैलियों और रोड शो के नाम पर उसके कोरोना दिशा-निर्देशों की धज्जियां उड़ती देखने वाले इन पर भी अंगुलियां उठा सकते हैं। लेकिन, पहले की तरह अब भी उसे इनसे अविचलित रहकर अपने निर्णयों की पालना पर ही फोकस करना चाहिए। निश्चित रूप से लोकतंत्र में चुनाव महत्त्वपूर्ण हैं, लेकिन हमारे यहां कहा गया है कि...

पीएम केयर्स से मिले 95 वेंटिलेटर बेकार, खा रहे धूल, कोरोना वॉर में भारी कमी

Image
भुवनेश पंड्या उदयपुर. आरएनटी मेडिकल कॉलेज को मिले पीएम केयर्स के 95 वेंटिलेटर बेकार होकर धूल धुसरित हो रहे हैं। ज्यादातर तय मात्रा में जरूरत के मुताबिक मरीजों को ऑक्सीजन नहीं दे पाते। यदि इनके भरोसे रह जाए तो मरीज तड़पकर मर सकता है। उदयपुर को मिले 95 वेंटिलेटर्स में से 24 को इंस्टॉल कर उपयोग में लाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह चिकित्सकीय दृष्टि से सही नहीं होने से किसी काम नहीं आ रहे। --------- ये काम आता है वेंटिलेटर - वेंटिलेटर मेडिकल डिवाइस है, जो संक्रमित इंसानी फेफ ड़ों के कमजोर होने पर जरूरी ऑक्सीजन से काम करने की स्थिति में बनाए रखता है। इसके गंभीर मरीजों की जान बचाई जा सकती है। ----------- ये वेंटिलेटर बेकार - आरएनटी मेडिकल कॉलेज को जो 95 वेंटिलेटर मिले हैं। मरीज को वेंटिलेटर पर रखने पर दो-तीन घंटे में ख़ुद ही बंद हो जाते हैं, कई बार ऑक्सीजन प्रेशर डाउन हो जाता है। इसमें ऑक्सीजन सेंसर नहीं हैं, इसलिए पता ही नहीं चलता कि मरीज को कितनी ऑक्सीजन मिल रही है। वेंटिलेटर कब धोखा दे जाए और मरीज को दूसरे वेंटिलेटर पर लेना पड़े। अधिकांश वेंटिलेटर इन्स्टॉल तक नहीं हुए हैं। - मरी...

जन संकल्प से हारेगा कोरोना:कोरोना में लगातार सेवा-क्योंकि बेटा फौजी का है, कोविड केयर सेंटर लगातार 16 दिन से ड्यूटी दे रहे आलोक

source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bhilwara/news/continuous-service-in-corona-because-son-is-of-army-covid-care-center-has-been-giving-duty-for-16-consecutive-days-128449956.html

साइबर क्राइम:वैक्सीनेशन के नाम पर हाेने लगी ठगी; साेशल पुलिस का तर्क- सोशल मीडिया पर किसी काे वैक्सीनेशन का नहीं मिलेगा अपॉइंटमेंट

source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bhilwara/news/cheating-in-the-name-of-vaccination-the-reasoning-of-the-sachal-police-no-vaccination-appointment-will-be-given-on-social-media-128449925.html

सियासत व धर्म के गाजी अलविदा:50 साल से जैसलमेर की राजनीति के किंग मेकर रहे गाजी फकीर, फतवे से बदलते थे समीकरण, बेटे को मंत्री बनवाया

कांग्रेस में सोनिया गांधी तक सीधी पहुंच, पाक में भी उनके हजारों मुरीद source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/barmer/news/ghazi-fakir-who-was-the-king-maker-of-jaisalmer-politics-for-50-years-used-to-change-the-equation-with-the-fatwa-made-the-son-a-minister-128449796.html

भास्कर रियलिटी चैक:इंजेक्शन और ऑक्सीजन पर अटक गई जिंदगी, हर तीसरे घर में मरीज, अस्पतालाें का जवाब-जगह नहीं

सड़कों पर सन्नाटा और लोग सहमे- भयावह हालात से निपटने का एक ही उपाय...घर में रहें-सुरक्षित रहें source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bhilwara/news/life-stuck-on-injection-and-oxygen-patients-in-every-third-house-hospital-is-not-the-answer-128449949.html

कोरोना गाइडलाइन की करवाएंगे पालन:शादियों में निगरानी के लिए लगाए 104 शिक्षक, आयोजक ने लापरवाही बरती तो कार्रवाई करेंगे

... source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bhilwara/news/104-teachers-put-up-for-surveillance-at-weddings-the-organizer-will-take-action-if-they-are-negligent-128449915.html

आत्महत्या का मामला:पति की कोरोना से मौत, पत्नी ने भी जान दी; बिजली निगम के एसई कार्यालय में सिक्याेरिटी गार्ड था मृतक

source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bhilwara/news/husband-dies-of-corona-wife-also-dies-security-guard-was-dead-in-se-office-of-electricity-corporation-128449907.html