अजमेर से न्यू जलपाईगुड़ी के लिए 1130 श्रमिक रवाना, 12 घंटे की देरी से चली ट्रेन

अजमेर रेलवे स्टेशन से शनिवार रात 11 : 05 बजे न्यू जलपाईगुड़ी के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना हुई। इस ट्रेन में अजमेर और जयपुर के श्रमिक शामिल हैं। लाॅकडाउन के दाैरान श्रमिकाें काे अपने घर पहुंचाने के लिए शुरू गई ट्रेनाें की कड़ी में अजमेर से ये 7वीं श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना की गई है। रेलवे स्टेशन पर मजदूरों को रवाना करने के पहले उनका मेडिकल टेस्ट किया गया।
ट्रेन में अजमेर, जयपुर, पाली, सिरोही, बाड़मेर, नागौर सहित अन्य जिलों के मजदूर शामिल थे। ट्रेन को रवाना करते समय कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा, एडीए आयुक्त गौरव अग्रवाल, डीएसओ अंकित पचार, जिला परिषद सीईओ गजेंद्र सिंह राठाैड़, अजमेर रेल मंडल के एसीएम विरेंद्र जाेशी, स्टेशन प्रबंधक सुरेश चंद्र भारद्वाज, मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अशाेक चाैहान, हेड टीसी नवाब जाेसफ मौजूद थे।
पाली और सिरोही से आए मजदूरों को गुजराती स्कूल में ठहराया
पाली और सिरोही जिले से आने वाले मजदूर शनिवार को तय समय से पहले ही अजमेर पहुंच गए थे। इन मजदूरों को गुजरातीस्कूल में ठहराया गया और इन्हें भोजन उपलब्ध करवाया गया।

शनिवार रात अजमेर से रवाना होती श्रमिक स्पेशल ट्रेन।

पहले सुबह और फिर रात का शेड्यूल जारी होने से हुई परेशानी

रेलवे और जिला प्रशासन की ओर से पहले इस ट्रेन को सुबह 11 बजे रवाना करने की तैयारी में था। मगर दूसरे जिलों से आने वाले मजदूरों को इस ट्रेन के जरिए बैठाने सहित अन्य बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन को रात 11 बजे रवाना करने का फैसला लिया गया। असमंजस की स्थिति होने से कई मजदूर सुबह ही पटेल मैदान पहुंचने लगे। मालूम हो कि नगर निगम की ओर से पटेल मैदान में ही सुबह 11 बजे तक सब्जी मंडी का संचालन भी किया जाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
न्यू जलपाईगुड़ी जाने वाले श्रमिक शनिवार सुबह से ही पटेल मैदान पहुंचने लगे थे। शाम को तेज बारिश से बचने के लिए सभी श्रमिक पवेलियन के नीचे जमा हो गए। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर अनदेखी की गई। ऐसे में कोरोना संक्रमण का डर बना रहा।


source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/ajmer/news/1130-workers-leave-for-new-jalpaiguri-from-ajmer-127357338.html

Comments

Popular posts from this blog

Tele Sales Agent Job Vacancy In Qatar

5 Star Hotel Urgent Staff Requirements Multiple Job Vacancies Location Dubai, UAE | 2021

ग्रामीण अंचल में बारिश के चलते आज जवाई बांध का गेज आधा फिट बढ़ा पढ़े कितना हुआ गेज