अजमेर में देर शाम तक रुक-रुककर बरसते रहे बादल, दिनभर में रिकॉर्ड हुई 19 एमएम बारिश

नौतपा के छठे दिन शनिवार शाम को अजमेर में मेघ जमकर बरसे। शहर के कई इलाकों में चने के आकार के ओले भी गिरे। तेज बारिश से शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए। कई जगहों पर पेड़ और बिजली के खंभे भी धराशायी हो गए। देर शाम तक बारिश का दौर रुक-रुककर चलता रहा। अचानक मौसम बदलने से अधिकतम पारे में 6.5 डिग्री और न्यूनतम पारे में 5.7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।
शहर में शाम साढ़े 5 बजे तक 19 एमएम बारिश दर्ज की गई। इससे पहले मई माह में 2014 मेें 14 मई को 27.2 एमएम बारिश हुई थी, जबकि पूरे माह में 31.8 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई थी। 2017 में 30 मई को 61.5 एमएम व पूरे माह में 94 एमएम बारिश दर्ज की गई थी।
एसपीसीजीसीए की दीवार भरभरा कर गिरी, मलबे में वैन व चार दुपहिया वाहन दबे

तेज हवा के साथ बारिश से एसपीसीजीसीए की पुरानी दीवार भरभरा कर गिर गई। केसरगंज ईदगाह इलाके में करीब चालीस फीट लंबी दीवार गिरने से एक वैन और चार दुपहिया वाहन मलबे में दब गए। हादसे में काेई हताहत नहीं हुआ है।

दिन की शुुरुआत तपिश के साथ हुई
शहर में सुबह से ही गर्मी के तीखे तेवर थे। दोपहर 3 बजे के बाद बादल छाने लगे अाैर बारिश का शुरू हाे गई। अधिकतम पारा 35.0 तथा न्यूनतम पारा 21.0 डिग्री रहा। सुबह की आर्द्रता 82 और शाम की आर्द्रता 70 प्रतिशत रही। शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को अधिकतम पारे में 6.5 तथा न्यूनतम पारे में 5.7 डिग्री की गिरावट रही।

गुजरे 13 माह में से 11 माह में बारिश
गुजरे 13 महीनों में से (मई 2019 से मई 2020) 11 महीने में बारिश हुई है। इन 13 महीनों में केवल जनवरी-फरवरी 2020 ही ऐसे महीने रहे, जिसमें बारिश नहीं हुई। अजमेर की औसत बारिश 538 एमएम है, पर बीते सीजन में औसत से भी ज्यादा बारिश दर्ज की गई। गत मानसून 86 दिन में 35 दिन मेघ बरसे थे, इनमें भी 12 दिन तो ऐसे रहे जिनमें 1 इंच से ज्यादा बारिश हुई और शहर तरबतर रहा। मई 2019 से मई 2020 तक 974.6 एमएम बारिश हो चुकी है।

भास्कर एक्सपर्ट व्यू...
पश्चिमी विक्षोभ का असर | मौसम विभाग जयपुर के डायरेक्टर शिव गणेश ने बताया कि वैसे तो मानसून के लिए जून से सितंबर यानी चार महीने ही अधिकृत माने जाते हैं। इसके अलावा मावठ में बारिश होती है। मगर गुजरे 13 महीने में पश्चिमी विक्षोभ के कारण लगभग हर महीने बारिश होती रही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आनासागर चौपाटी रोड में भारी बारिश के कारण सड़कों में पानी भर गया।


source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/ajmer/news/cloudy-rain-in-ajmer-till-late-evening-19-mm-rain-recorded-till-evening-127357147.html

Comments

Popular posts from this blog

Tele Sales Agent Job Vacancy In Qatar

5 Star Hotel Urgent Staff Requirements Multiple Job Vacancies Location Dubai, UAE | 2021

ग्रामीण अंचल में बारिश के चलते आज जवाई बांध का गेज आधा फिट बढ़ा पढ़े कितना हुआ गेज