ट्रैक्टर ने बाइक में मारी टक्कर, 20 मिनट सड़क पर तड़पते रहे दो युवक
शनिवार शाम सात बजे करीब बाडी रोड पर सीओ ऑफिस के पास ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो युवको को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने के 20 मिनट तक पुलिस मौके पर नही पहुंची। बाद में 108 एंबुलेंस ने मौके पर पहुंचकर दोनो युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर दोनो युवको को हायर सेंटर रैफर कर दिया।
सुनकई निवासी सुरेश मीणा व जगदीश सेन बाइक से गांव जा रहे थे, सीओ आफिस से 500 मीटर दूर बाइक को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रैक्टर को चालक भगाकर ले गया लेकिन घायल अवस्था में दोनों युवक 20 मिनट तक सडक पर ही तडपते रहे। सडक पर हादसा देख काफी भीड इकट्ठा हो गई, लेकिन किसी ने भी घायल युवको को अस्पताल नही पहुंचाया। बाद में 108 एंबुलेंस ने मौके पर पहुंचकर दोनो युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सक ने गंभीर घायल होने के कारण दोनो युवको को हायर सेंटर रैफर कर दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bharatpur/dholpur/news/quad-collided-with-bike-two-youths-were-on-the-road-for-20-minutes-127358789.html
Comments
Post a Comment