30 पॉजिटिव का काेविड केयर सेंटर में होगा इलाज, किसी में नहीं दिख रहे हैं महामारी के लक्षण
जेएलएन अस्पताल के काेविड-19 वार्ड से शनिवार काे 30 एसिंटाेमेटिक मरीजों काे कायड़ राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय रेफर कर दिया। ये सभी कोरोना पॉजिटिव तो हैं पर इनमें लक्षण नहीं दिख रहे हैं। इन लाेगाें काे फिलहाल ऑक्सीजन, वेंटीलेटर की आवश्यकता नहीं है। केवल सामान्य उपचार से ही ठीक हाे सकते हैं। अब इनकी जेएलएन अस्पताल और सीएमएचओ दोनों की टीमें उपचार करेंगी। कायड़ राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय में एहतियातन जीवन रक्षक उपकरण भी रखे गए हैं।
जबकि तीन मरीजों की स्थिति गंभीर हाेने के कारण उनका उपचार कोविड-19 वार्ड में ही चल रहा है। दूसरी ओर शनिवार को 30 और मरीजों को कोविड वार्ड से छुट्टी दे दी गई। इनकी तीनों रिपोर्ट निगेटिव आई थी। सभी को 14 दिन के लिए तबीजी स्थित क्वारेंटाइन सेंटर भेजा गया है।
जेएलएन अस्पताल काे खोलने की तैयारी
तीन माह से बंद पड़े जेएलएन अस्पताल काे फिर से चालू करने की कवायद शुरू हाे गई है। अस्पताल प्रशासन जाे वार्ड काेविड पॉजिटिव मरीजों से खाली हाे रहे हैं उन्हें फ्यूमीगेशन व सेनिटाइज्ड करवा रहा है। अस्पताल काे पूरी तरह से धाेने व सेनिटाइज करने के बाद ही यहां आमजन काे प्रवेश दिया जाएगा। माना जा रहा है कि मंगलवार या बुधवार से जेएलएन काे आमजन के लिए खाेल दिया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/ajmer/news/30-positives-will-be-treated-in-cavid-care-center-127357199.html
Comments
Post a Comment