कोरोना रोकथाम को 94 लोगों के लिए रेंडम सैंपल
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर चिकित्सा विभाग की टीम ने शनिवार को ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे कार्य कर 94 लोगों के रेंडम सैंपल लिए गए। जानकारी के अनुसार चिकित्सा विभाग की टीम ने शनिवार के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर गांवों में रेंडम सैंपल लिया गया। टीम ने शनिवार को पोकरण में 58 लोगों के सैंपल लिए। इसके साथ ही डिडाणिया के 20 और लवां में 16 रैंडम सैंपल लिए गए।
रामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना जांच के लिए रेण्डम सेम्पल लेने की प्रक्रिया शुरू की गई है। चिकित्सा प्रभारी डाॅ. निखिल शर्मा ने बताया कि सीएचसी रामगढ़ में रैंडम सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस दौरान सीएचसी में कार्यरत कार्मिकों के अलावा पुलिसकर्मियों व प्रवासियों के कुल 73 सैंपल लिए गए। इन्हें जांच के लिए भिजवाया गया।
गौरतलब है कि पूर्व में रेण्डम सेम्पल के लिए लोगों को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से जैसलमेर ले जाया जाता था। अब यह सुविधा रामगढ़ सीएचसी में उपलब्ध होने से लोगों को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। इससे पूर्व डाॅ. निखिल शर्मा को जिला मुख्यालय पर रेण्डम सेम्पल लेने का प्रशिक्षण दिया गया था। इसमें रैंडम सैंपल लेने की तरीका बताया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/barmer/pokhran/news/random-sample-of-corona-prevention-for-94-people-127358803.html
Comments
Post a Comment