एक जून से भरतपुर रुकेंंगी पांच ट्रेनें
रेलवे एक जून से देशभर में 200 ट्रेन चलाएगी। इनमें से पांच ट्रेन भरतपुर होकर जाएंगी। कोरोना संक्रमण के चलते करीब ढाई माह से बंद पड़ी ट्रेनों का संचालन एक जून से होगा। रेलवे स्टेशन पर दिल्ली, मुंबई, अमृतसर, कोलकाता, जोधपुर आदि स्थानों पर जाने वाली पांच ट्रेनों का ठहराव है। स्टेशन पर पहली ट्रेन जनशताब्दी एक जून को सुबह 9.25 बजे रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। इसके अलावा पश्चिम एक्सप्रेस, गोल्ड टेंपल, मेवाड़ और हावड़ा एक्सप्रेस का भी स्टॉपेज होगा। स्टेशन प्रबंधक ओपी मीणा ने बताया कि एक जून से ट्रेनों का संचालन शुरू हो रहा है। सभी कर्मचारियों को मास्क, ग्लब्स और सेनेटाइजर उपलब्ध करा दिए गए हैं। चिकित्सा अधिकारियों और प्रशासनिक अफसरों को रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की चिकित्सकीय जांच आदि कराने के संबंध में पत्र लिखा जा चुका है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bharatpur/news/five-trains-will-stop-bharatpur-from-june-1-127358793.html
Comments
Post a Comment