अब एक क्लिक पर मिलेगी किसानों को खेत और जमीन संबंधी जानकारी

अब राजाखेड़ा तहसील भी पूरी तरह ऑनलाइन हो गई है। तहसील ऑनलाइन होने से क्षेत्र के किसानों और ग्रामीणों को अब एक क्लिक पर अपने खेत की जानकारी ले सकेंगे। कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि शेष 1 तहसील बाड़ी को कैसे शीघ्र ऑनलाइन करवाया जाए, इस पर विचार कर विस्तृत कार्ययोजना पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस कार्य के लिए सर्व प्रथम समस्त राजस्व टीम की लगातार मीटिंग की गई। वहीं इसके लिए प्रत्येक पटवारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक से संपर्क स्थापित कर जिला कार्यालय की टीम गठित कर उनकी समस्या के समाधान के लिए उनकी तहसील में भिजवाया गया। उन्होनें बताया कि शेष रही सभी पंचायतों को भी ऑनलाइन करवाने का लक्ष्य रखा गया।
किसानों को भी मिलेगा ऑन लाइन का लाभ
कार्य योजना के तहत तहसील के ऑनलाइन होने का लाभ न केवल राजस्व विभाग को अपितु समस्त जिले के कृषकों को प्राप्त होगा। अब कृषकों को अपने राजस्व संबंधी कार्य के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। फिर चाहे उनके वर्षों पुराने नामान्तरण कार्य हो या फिर अपने रिकार्ड की जानकारी प्राप्त करना हो। अब सभी कार्य ऑनलाइन ही किए जाएंगे। जिसकी जानकारी कृषकों को उनके मोबाइल नंबर एवं ई मेल के माध्यम से प्राप्त होगी। कृषक स्वयं भी अपने घर बैठे एक क्लिक के माध्यम से अपने रिकॉर्ड की सम्पूर्ण जानकारी मय खसरा नक्शा सहित प्राप्त कर सकेंगे। वहीं नामान्तरण की कार्रवाई भी ऑनलाइन ही होगी। जिसकी नियमित समीक्षा जिला स्तर एवं उच्च स्तर से की जा सकेगी। कृषक स्वयं भी राजस्व मंडल राजस्थान, अजमेर की बेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, जिसकी जानकारी उनके द्वारा दर्ज मोबाईल नम्बर व ई मेल के माध्यम से प्राप्त होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bharatpur/dholpur/news/now-farmers-will-get-information-related-to-farm-and-land-on-one-click-127358810.html

Comments

Popular posts from this blog

Tele Sales Agent Job Vacancy In Qatar

5 Star Hotel Urgent Staff Requirements Multiple Job Vacancies Location Dubai, UAE | 2021

ग्रामीण अंचल में बारिश के चलते आज जवाई बांध का गेज आधा फिट बढ़ा पढ़े कितना हुआ गेज