खेतोलाई सीएचसी पर किशोरियों को निशुल्क दिए सेनेटरी नेपकिन
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खेतोलाई के प्रभारी अधिकारी डॉ. मोतीराम हींगडा़ के निर्देश में चाचा गांव में किशोरी बालिकाओं को सेनेटरी नेपकिन वितरण किया गया। हाल ही में कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन होने पर विद्यालय बंद है। इस कारण सेनेटरी नेपकिन का वितरण किशोरी बालिकाओं को नहीं हो सका।
मरुगंधा परियोजना के कलेस्टर कोआर्डिनेटर गणपतराम गर्ग, पुखराज जयपाल, रुकसाना ने ब्लॉक मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ लोंग मोहम्मद को पत्र लिखकर मांग की गई कि आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्यकर्ता, सहायिका व आशा सहयोगिनी के माध्यम से किशोरी बालिकाओं को सेनेटरी नेपकिन वितरण किया जाए। जिस पर ब्लॉक मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए अपने क्षेत्र के सभी सीएससी व पीएससी पर सेनेटरी नेपकिन वितरण करने के लिए उपलब्ध करवाए गए।
खेतोलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. मोतीराम हींगडा़ ने सीएससी क्षेत्र के विभिन्न गांवों में वितरण करने के लिए संबंधित एएनएम, आंगनबाड़ी केंद्र कार्यकर्ता व उरमूल ट्रस्ट के द्वारा संचालित मरुगंधा परियोजना के कलेस्टर कोआर्डिनेटर गणपतराम गर्ग को दिए गए।
एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, रुकसाना व गणपतराम गर्ग ने चाचा गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अन्यत्र सलाम के सहयोग से किशोरी बालिकाओं को सेनेटरी नेपकिन वितरण किए गए। एचडीएफसी बैंक व उरमूल ट्रस्ट के सहयोग से संचालित मरुगंधा परियोजना द्वारा सरकार से पैरवी कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी के माध्यम से किशोरी बालिकाओं को सेनेटरी नेपकिन वितरण करने की मांग की गई।
इस पर पोकरण क्षेत्र में सभी जगहों पर सेनेटरी नेपकिन वितरण किया जा रहा है। मरुगंधा परियोजना के कलेस्टर कोआर्डिनेटर गणपतराम गर्ग ने बताया कि पोकरण शहर में आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से 288, खेतोलाई गांव में 40, चाचा गांव में 40, केलावा में 108, गोमट में 144, ऊजलां में 144 सेनेटरी नेपकिन वितरण किया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/barmer/pokhran/news/sanitary-napkins-given-free-of-cost-to-adolescent-girls-at-khetolai-chc-127358826.html
Comments
Post a Comment