सफाई के लिए नाली से हटाया जाल दोबारा नहीं लगाया, राहगीर गिरकर हो रहे चोटिल
कस्बे के किरी मोहल्ला के होली डांडे पर नगर पालिका द्वारा नाले की सफाई का कार्य किया गया था, जिसमें सफाई कर्मियों द्वारा नाले पर लगे जाल को उखाड़कर सफाई की, नाले की सफाई होने के बाद भी वहां पर उस जाल को दोबारा नहीं लगाया गया, जिसके कारण मोहल्ले वासियों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है, उस खुले नाले में आए दिन पशु गिर रहे हैं तथा साथ ही कई बार बाइक सवार व अन्य वाहन भी गिर पड़े हैं।
मोहल्ला निवासी युवा नेता पुष्पेंद्र गौड़ ने बताया है कि इस नाले की सफाई लगभग छह सात दिन पूर्व की गई थी लेकिन सफाई के लिए उठाया गया जाल अभी तक नहीं लगाया गया है, इससे कभी भी बड़ी घटना घटित हो सकती है, सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए, नगर पालिका अधिकारी को फोन के माध्यम से इस उखाड़े गए जाल के बारे में अवगत कराया था,उन्होंने सांत्वना दी कि एक-दो दिन में लगवा दिया जाएगा लेकिन अभी तक नहीं लगाया है। मोहल्ले वासियों का कहना है कि हमारे मोहल्ले में आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bharatpur/dholpur/news/removed-traps-not-removed-again-for-cleaning-passers-by-falling-injured-127358812.html
Comments
Post a Comment