ग्राहक अब व्हाट्सएप से भी बुक करा सकेंगे रसोई गैस सिलेंडर
भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन की ओर से लाॅकडाउन में घर बैठे रसोई गैस की बुकिंग व भुगतान की सुविधा व्हाट्सएप पर उपलब्ध कराई गई है। अब ग्राहक को कंपनी के व्हाट्सएप नंबर 1800224344 पर एचआई व हैलो लिखकर भेजने से गैस सिलेंडर की बुकिंग हो जाएगी और डिलीवरी उपभोक्ता के घर पहुंच जाएगी। कंपनी की ओर से 26 मई से देशभर में नई सुविधा को लागू किया गया है। भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (बीपीसी) ने देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर लाॅकडाउन के चलते सबसे पहले अपने सभी बाॅटलिंग प्लांट पर गैस सिलेंडरों को फोर लेयर सेनिटाइज कराने का सिस्टम लागू किया।
इसके बाद कंपनी ने घर बैठे व्हाट्सएप पर बुकिंग व भुगतान की सुविधा उपभोक्ताओं को मुहैया कराई। अब तक रसोई गैस सिलेंडरों की डिलीवरी को लेकर ऑनलाइन व फोन से ही बुकिंग हो रही थी। फोन करने पर कभी-कभी ग्राहक का पैसा भी कट जाता था। इसके अलावा कई बार फोन उठता ही नहीं था। ग्राहक को फोन के लगातार व्यस्त रहने की शिकायत हमेशा बनी रहती थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bharatpur/dholpur/news/customers-can-now-book-lpg-cylinders-through-whatsapp-127358799.html
Comments
Post a Comment