मनरेगा के काम में नहीं हो रही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना
मनरेगा कार्यों के निरीक्षण करने के लिए पहुंचे मनरेगा लोकपाल नारायण सिंह ने शनिवार को राजाखेड़ा विधानसभा की ग्राम पंचायत खुडिला, नागर, नाहिला, मिठावली, खनपुरा, गोंदूपुरा, सोमली, गडरपुरा में चल रहे सार्वजनिक निर्माण विभाग, वन विभाग, ग्राम पंचायत के मनरेगा कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्य स्थल पर कई अनियमितताऐं मिली। लोकपाल परमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सुबह 11 बजे तक तक किसी भी कार्य स्थल पर श्रमिकों की हाजिरी मस्टररोल रजिस्टर में दर्ज नही की गई थी, जो कि गंभीर अनियमितता है। कार्य स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिग का अभाव सभी जगह पाया गया। जिस पर परमार ने विकास अधिकारी राजाखेड़ा को दूरभाष के माध्यम से अनियमितताओं की जानकारी दी तथा इन्हें जल्द से जल्द दूर कराने के निर्देश दिए। उन्होने बिकास अधिकारी को दोषी व्यक्तियों के खिलाफ नोटिस जारी कर कार्रवाही करने के निर्देश दिए। उन्होने कार्य स्थलों पर सभी मेटों को निर्देश दिए कि श्रमिकों के कार्य स्थल पर आते ही मस्टररोल में उनकी उपस्थिति दर्ज करें तथा श्रमिकों का सोशल डिटेंसिंग की पालना करने तथा बार-बार साबुन से हाथ धोने तथा मास्क लगाकर रहने की सलाह दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bharatpur/dholpur/news/social-distancing-is-not-being-supported-in-the-work-of-mnrega-127358816.html
Comments
Post a Comment