टिड्‌डी की रोकथाम व मनरेगा में अधिक काम के सीएम केे निर्देश

मुख्यमंत्री ने शनिवार वीडियो कांफ्रेसिंग से जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारियों से चर्चा कर टिड्डियों के रोकथाम के लिए युद्धस्तर पर काम करने के निर्देश दिए। साथ ही अब तक की प्रगति जानी। मुख्यमंत्री
ने कोरोना, मनरेगा एवं पेयजल की व्यवस्था से संबंधित चर्चा की। उन्होंने कहा कि मनरेगा में अधिक से अधिक लोगों को काम उपलब्ध कराए जाएं।

मुख्यमंत्री की वीसी के दौरान कलेक्ट्रेट वीसी कक्ष में कलेक्टर नमित मेहता, अतिरिक्त आयुक्त उप निवेशन एवं कोविड 19 के जिला प्रभारी दुर्गेश बिस्सा, नगर विकास न्यास के सचिव अनुराग भार्गव, एडीएम ओपी विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई, सहायक निदेशक लोक सेवाएं भारतभूषण गोयल, उप निवेशन उपायुक्त देवाराम सुथार, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय, अधीक्षण अभियन्ता सुरेशचन्द जैन जलदाय विभाग एवं नरेन्द्रकुमार जोशी बिजली विभाग, सीएमएचओ डॉ. बी.के. बारूपाल, , आयुर्वेद जिला रसद अधिकारी भागुराम महला, जिला टिड्डी नियंत्रण अधिकारी डॉ. राजेश कुमार और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

कोरोना, मनरेगा,पेयजल टिड्‌डी नियंत्रण और फ्लैगशिप योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक

कलेक्टर नमित मेहता ने जिले की सम सामयिक स्थितियों की समीक्षा के लिए शनिवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में अधिकारियों की बैठक ली और मौजूदा महत्वपूर्ण विषयों, योजनाओं एवं कार्यक्रमों से संबंधित गतिविधियों की समीक्षा की और बेहतर प्रगति लाने के लिए निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कोविड 19, महात्मा गांधी नरेगा, पेयजल व टिड्डी नियंत्रण आदि से संबंधित सभी विषयों पर अद्यतन प्रगति की विस्तार से जानकारी ली। बैठक में अतिरिक्त आयुक्त उप निवेशन एवं कोविड 19 के जिला प्रभारी दुर्गेश बिस्सा, एडीएम ओपी विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, नगर विकास न्यास के सचिव अनुराग भार्गव, उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई, सहायक निदेशक लोक सेवाएं भारतभूषण गोयल, उप निवेशन उपायुक्त देवाराम सुथार, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय, अधीक्षण अभियंता सुरेशचन्द जैन जलदाय एवं नरेन्द्रकुमार जोशी बिजली विभाग, सीएमएचओ डॉ. बी.के. बारूपाल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल. बुनकर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र कुमार व्यास, कृषि उपनिदेशक राधेश्याम नारवाल, संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. विनोद कालरा, जिला रसद अधिकारी भागुराम महला व उप निदेशक सांख्यिकी मांगीलाल आदि अधिकारी उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
CM's instructions for prevention of locust and more work in MNREGA


source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/barmer/jaisalmer/news/cms-instructions-for-prevention-of-locust-and-more-work-in-mnrega-127358823.html

Comments

Popular posts from this blog

Tele Sales Agent Job Vacancy In Qatar

5 Star Hotel Urgent Staff Requirements Multiple Job Vacancies Location Dubai, UAE | 2021

ग्रामीण अंचल में बारिश के चलते आज जवाई बांध का गेज आधा फिट बढ़ा पढ़े कितना हुआ गेज