मरीज की माैत पर परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप,ज्ञापन सौंपा
अचलवंशी कॉलोनी निवासी गौतम जैन ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में बताया कि उनकी माता बिदामी देवी की तबीयत 29 मई को सुबह 7.30 बजे अचानक खराब हो गई। उनकी छाती के बीच में दर्द होने लगा तो उन्हें जवाहर अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों द्वारा ईसीजी व शुगर जांच कर इंजेक्शन व ड्रिप चढ़ाई।
डॉक्टर को पूछा गया कि क्या प्रॉब्लम है तो उन्होंने कहा गैस की प्रॉब्लम लग रही है। उसके बाद चिकित्सकों द्वारा बिदामी देवी को वार्ड में भर्ती कर दिया गया। लेकिन मरीज को चैक करने के लिए कोई डॉक्टर नहीं आया। जिसके बाद परिजनों द्वारा काफी देर तक फोन लगाने के बाद वार्ड में डॉ. रेंवताराम पंवार आए और परिजनों पर चिल्लाने लगे। उन्होंने इलाज करने की बात कहकर मरीज को घर ले जाने का कह दिया।
इसके थोड़ी देर बाद बिदामी देवी की तबीयत ज्यादा खराब हो गई। जिसके बाद कंपाउंडर आया और कहा कि डॉक्टर को बुलाओ। जिसके बाद पूरे अस्पताल में कोई डॉक्टर नहीं मिला। डॉ. रेंवताराम को फोन करने पर उन्होंने कहा कि मैं बाजार में हूं। इसके बाद बिदामी देवी की मौत हो गई। जिसे देखने तक कोई डॉक्टर नहीं आया।
परिजनों ने मरीज की जांचे व फाइल मांगी ताे वहां उपस्थित डॉक्टर ने फाइल व जांचे देने से मना कर दिया। ज्ञापन में मृतक के परिजनों ने निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाईकरने की मांग की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/barmer/jaisalmer/news/the-family-accused-the-doctor-of-negligence-on-the-patients-death-submitted-a-memorandum-127358782.html
Comments
Post a Comment