कोलारी थाना पर दोनों पक्षों ने मारपीट का कराया मामला दर्ज
कस्बा के निकटवर्ती गांव गौदूपुरा मे 2 दिन पूर्व जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ था। जहां दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन लोग घायल हुए थे। कौलारी थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया कि गांव गौदूपुरा के राजवीर पुत्र रतन सिंह त्यागी ने दूसरे पक्ष के अतर सिंह और महावीर पुत्र गुलाब सिंह बघेल आदि लोगों के खिलाफ घर में घुसकर लाठी डंडा और पत्थरों से मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष के अतर सिंह पुत्र गुलाब सिंह बघेल ने गांव के ही ईश्वरी, हाकिम सिंह त्यागी आदि लोगों के खिलाफ जबरन घर में घुसकर लाठी डंडों से मारपीट कर घायल करने का मामला दर्ज कराया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bharatpur/dholpur/news/kolar-police-station-registered-a-case-of-assault-on-both-sides-127358802.html
Comments
Post a Comment