10वीं बाेर्ड परीक्षा आज, रात काे काेविड पाॅजिटिव हुआ स्टूडेंट, शिक्षा अधिकारी बाेले-पेपर पूरक परीक्षा में लेंगे लेकिन सप्लीमेंट्री की बजाय मुख्य परीक्षा मानेंगे
काेविड प्रकाेप के चलते राेक दिए गए 10वीं बाेर्ड के बचे इम्तिहान साेमवार से शुरू हाे रहे हैं। इस परीक्षा में शामिल हाे रहे एक स्टूडेंट की रविवार रात काे काेविड पाॅजिटिव रिपाेर्ट आ गई। स्टूडेंट काे स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस देर रात काेविड हाॅस्पिटल ले गई लेकिन जब परीक्षा की बात पता चली ताे सब के माथे पर बल पड़ गए।
स्टूडेंट अड़ गया, मैं पेपर देना चाहता हूं। पहले ताे बच्चा पाॅजिटिव। उस पर पेपर छूटने का डर। परिजनाें की परेशानियां कई गुना बढ़ गई। दाैड़भाग शुरू हुई। शिक्षाअधिकारियाें और बाेर्ड के प्रतिनिधियाें से संपर्क साधा गया। आखिरकार गाइड लाइन का हवाला देते हुए बताया गया कि यह सप्लीमेंट्री परीक्षाओं के दाैरान बचे हुए पेपर दे सकता है।
अब परेशानी यह कि तब क्या स्टूडेंट काे अब्सेंट या सप्लीमेंट्री मानते हुए परीक्षाएं दिलाई जाएगी। इस पर स्थिति स्पष्ट की गई कि जाे पाॅजिटिव रिपोर्ट हाेने के कारण परीक्षाओं में शामिल नहीं हाे पाते हैं। उनकी रिपाेर्ट देखकर सप्लीमेंट परीक्षा में पेपर दिलवाने का इंतजाम हाेगा लेकिन उसके लिए यह मुख्य परीक्षा ही मानी जाएगी। पूरी जानकारी सामने आने के बाद स्टूडेंट और परिजनाें ने राहत की सांस ली।
परीक्षा टालने की याचिका सुप्रीम काेर्ट में खारिज
काेराेना प्रकाेप काे देखते हुए परीक्षा टालने की याचिका सुप्रीम काेर्ट में दायर की गई थी। काेर्ट ने परीक्षा टालने से इनकार कर दिया। साेशल मीडिया में परीक्षा स्थगित हाेने के कई मैसेज वायरल हाेने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी उमाशंकर किराडू ने संदेश दिया, परीक्षा यथावत हैं। स्टूडेंट भ्रम में न आएं। समय पर पहुंचे।
परीक्षा केंद्रों पर यह व्यवस्था
- स्टूडेंट को डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा परीक्षा केंद्र पर
- प्रत्येक स्टूडेंट्स की होगी थर्मल स्कैनिंग
- क्लास रूम में सोशल डिस्टेंसिंग के तहत प्रत्येक स्टूडेंट्स की बैठक व्यवस्था में रहेगी 6 फिट की दूरी
- 185 मुख्य केंद्रों के अलावा 37 उप परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा
परीक्षाएं स्थगित नहीं हुई है। ऐसे मैसेज से स्टूडेंट भ्रमित न हाें। यदि परीक्षा के वक्त काेई स्टूडेंट काेविड पाॅजिटिव हाे गया है ताे उसे पूरक परीक्षा में बचे हुए पेपर देने की छूट हाेगी। गाइडलाइन के मुताबिक यह पूरक परीक्षा भी उसके लिए मुख्य परीक्षा ही मानी जाएगी। -उमाशंकर किराड़ू, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक
सुबह 7.00 बजे पहुंचना है परीक्षा केन्द्र
साेमवार काे सुबह 8.30 बजे परीक्षा शुरू हाेगी लेकिन स्टूडेंट काे काेविड के एहतियाती उपाय देखते हुए 7 बजे परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना हाेगा। साेमवार काे सामाजिक विज्ञान एवं मंगलवार काे गणित की परीक्षा हाेगी। शिक्षा विभाग ने केन्द्राें में काेविड एडवाइजरी के मुताबिक व्यवस्थाएं हाेने की बात कही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bikaner/news/10th-board-exam-today-student-turned-kavid-positive-tonight-127458188.html
Comments
Post a Comment