224 न्यायिक अधिकारी-कर्मचारी एक दिन रहे होम क्वारेंटाइन एक जज को छोड़कर बाकी सभी की रिपोर्ट निगेटिव, आज से करेंगे ड्यूटी
दो महिला न्यायिक अधिकारियों के पॉजिटिव आने के बाद 224 न्यायिक अधिकारियों और कर्मचारियों के सैंपल की रिपोर्ट सोमवार शाम को आई। राहत की बात यह रही कि एक जज को छोड़कर बाकी सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। संक्रमित जज को छोड़कर बाकी सभी को मंगलवार से नियमित रूप से ड्यूटी पर आने के जिला व सेशन न्यायाधीश नरसिंह दास व्यास ने आदेश दिए हैं।
दाेनाें महिला न्यायिक अफसरों की रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई थी। इसके एक दिन पहले ही दाेनाें ने जिला व सेशन न्यायाधीश की अध्यक्षता में हुई न्यायिक अधिकारियों की बैठक में हिस्सा लिया था। इससे जाेधपुर मेट्रो में कार्यरत सभी न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया था। एहतियात के तौर पर रविवार को 224 न्यायिक अफसरों व कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट करवाया गया।
जिला और सेशन जज ने सोमवार दोपहर तक रिपोर्ट नहीं आने से सीएमएचओ की सलाह पर सभी न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों को रिपोर्ट निगेटिव आने तक होम क्वारेंटाइन रहने के आदेश दिए थे। इससे 58 अधीनस्थ अदालतों में न्यायिक अधिकारियों के नहीं आने से काम प्रभावित हुआ।हालांकि एडीजे सिद्धार्थदीप व एसीजेएम तीन अंबिका ने खुद के मामलों के अलावा अन्य कोर्ट के अर्जेंट केस की सुनवाई की।
यह दोनों अफसर दो दिन पहले हुई न्यायिक अधिकारियों की मीटिंग में मौजूद नहीं थे, इसलिए इन्हें बुलाया गया था। उधर, सोमवार शाम को एक जज को छोड़कर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर राहत की सांस ली है। जिला व सेशन न्यायाधीश ने उनके अधीनस्थ कर्मचारियों को अपने नजदीकी चिकित्सालय में जांच करवाने तथा निगेटिव रिपोर्ट आने तक होम क्वारेंटाइन रहने के आदेश दिए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jodhpur/news/224-judicial-officer-employees-stay-home-one-day-quarantine-except-for-one-judge-the-report-of-all-others-will-be-negative-duty-from-today-127462093.html
Comments
Post a Comment