आज गृहलक्ष्मी बनेंगी नवजीवन संस्थान की 2 लाडो
नवजीवन संस्थान के लवकुश गृह में 20 साल से ज्यादा समय गुजारने के बाद सोमवार को सोनू व बसंती ससुराल के लिए विदा होंगी। पहले पालन-पाेषण व शिक्षा देने की जिम्मेदारी उठाने के बाद अब नवजीवन संस्थान इन दोनों की शादी की रस्में पूरी कर इन्हें संस्थान से विदाई देगा। इससे पहले इन दोनों की सगाई व रिंग सेरेमनी की रस्म पूरी की गई।
संस्थान संचालक राजेंद्र परिहार ने बताया कि सोनू व बसंती सगी बहनें हैं। जब ये संस्थान में आईं उस समय सोनू दो साल और बसंती एक साल की थीं। इनकी मां चल बसी थीं और पिता उनके लालन-पालन की जिम्मेदारी उठाने में असमर्थ थे। दोनों बेटियों को लेकर वे नवजीवन संस्थान में संस्थापक भगवानसिंह परिहार से मिले और कहा कि इन बेटियों की परवरिश वे नहीं कर सकते और उन्हें संस्थान में छोड़ना चाहते हैं। फिर वे दोनों को वहां छोड़कर चले गए। संस्थान ने दोनों का लालन-पालन कर शिक्षा भी दी।
सोनू 80 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद इंटीरियर डेकोरेशन में डिप्लाेमा कर चुकी हैं व बसंती 65 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण कर ग्रेजुएट हो चुकी हैं। सोनू का रिश्ता चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी किराणा व्यापारी प्रियेश सोमानी और बसंती का रिश्ता किराणा होलसेलर गौरव जैन से किया गया। शुक्रवार को प्रियेश व गौरव को सपरिवार संस्थान में बुलाया और रिंग सेरेमनी आयोजित की गई। सोमवार को शादी है।
शादी के लिए दिए उपहार
वी क्लब प्राइड ऑफ मारवाड़ की ओर से नवजीवन संस्थान की 2 लड़कियों की शादी के लिए गिफ्ट दिए गए। क्बल अध्यक्ष सुमन माथुर ने बताया कि 29 जून को होने वाली शादी के लिए लड़कियों को दो पंखे, दो हाथ घड़ी, दो हैंड ब्लैडर, 2 डिनर सेट, 23 साड़ियां, 3 लहंगा सूट, 5 पेंट-शर्ट, कुशन कवर, मिक्सी तथा 8 अन्य गिफ्ट आइटम के साथ 4200 रुपए नकद राशि उपहार स्वरूप दी गई। इस दौरान सुधा माथुर, प्रमिला व्यास, दुर्गा खेतावत, जयंती आसवानी, उषा माथुर, इंदू सिंघवी, संतोष भंडारी, इंद्रसखी माथुर, ओमकुमारी व्यास, निर्मला माथुर, वीणा शर्मा, श्वेता व्यास, ललिता व्यास आदि उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jodhpur/news/today-2-lado-of-navjivan-sansthan-to-become-gruhalakshmi-127458664.html
Comments
Post a Comment