35 वार्डों के वोटरों का घर-घर जाकर होगा भौतिक सत्यापन, मतदाता सूचियां प्रकाशित

नगरपालिका चुनाव अगस्त 2020 कार्यक्रम के तहत प्रशासन द्वारा नगरपालिका चुनाव की तैयारियों को शुरू कर दिया गया। इस बार वार्डों की संख्या 25 से बढ़कर 35 हो गई। इलेक्शन इंचार्ज नरेंद्र शर्मा ने बताया कि नगरपालिका चुनावों को लेकर उपखंड अधिकारी शैतानसिंह राजपुरोहित को रिटर्निंग अधिकारी व नायब तहसीलदार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया।

शर्मा ने बताया कि विधानसभा मतदाता सूचियां जिनका अंतिम प्रकाशन 19 फरवरी 2020 के आधार मानते हुए अलग अलग 35 वार्डों में मतदातों को विभक्त किया गया है। तैयार की गई सूची को प्रगणक व सुपरवाइजर हर घर प्रत्येक मतदाता का भौतिक सत्यापन कर रहे हैं। भौतिक सत्यापन के बाद अंतिम मतदाता सूचियां का प्रकाशन होगा।

1 जनवरी 2020 में 18 वर्ष पूरे, उनके जुड़ेंगे नाम
1 जनवरी 2020 को 18 वर्ष पूर्ण हो गई, उनके नाम मतदाता सूची में जोड़े जा रहे हैं। 27 जून को निर्वाचक नामावली प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया। अब आपत्ति व दावे 3 जुलाई तक स्वीकार किए जाएंगे।

सत्यापन के बाद 700 से ऊपर मतदाता होने पर दो बूथ बनेंगे
35 वार्डों के मतदाताओं के सत्यापन के पश्चात हर वार्ड में 700 मतदाताओं तक एक भाग बनाया जाएगा। वहीं 700 से ज्यादा वोटर होने पर वार्ड को दो भागों में विभक्त किया जाएगा। जहां उनकी अलग-अलग बूथों पॉलिंग होगी। वहीं पहले गाइडलाइन के तहत 1400 मतदाताओं पर सूची बनाई जाती थी अब हर वार्ड 700 मतदाताओं पर सूची बनेंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Physical verification of voters of 35 wards will go door-to-door, voter lists published


source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jodhpur/news/physical-verification-of-voters-of-35-wards-will-go-door-to-door-voter-lists-published-127458632.html

Comments

Popular posts from this blog

Tele Sales Agent Job Vacancy In Qatar

5 Star Hotel Urgent Staff Requirements Multiple Job Vacancies Location Dubai, UAE | 2021

ग्रामीण अंचल में बारिश के चलते आज जवाई बांध का गेज आधा फिट बढ़ा पढ़े कितना हुआ गेज