सभी रूटाें पर 36 राेडवेज बसों का संचालन शुरू, जयपुर रूट पर सबसे ज्यादा यात्री भार
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सभी रूटों पर बसें शुरू कर दी है। आगार प्रबंधक महेश उपाध्याय ने बताया कि उदयपुर डिपो की 36 बसों का संचालन हो रहा है।
सबसे ज्यादा यात्री भार जयपुर रूट पर है। बाकी दूसरे रूट पर भी अच्छी खासी संख्या में यात्री भार देखा जा रहा है। इसके साथ ही ऑनलाइन टिकट बुक कराने पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिल रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/udaipur/news/36-routes-of-buses-started-operating-at-all-routes-jaipur-route-has-highest-passenger-load-127462042.html
Comments
Post a Comment