विदेश से लौटे तीन एमबीबीएस छात्र, 5 साल की बालिका और महिला संक्रमित

जिले में विदेश से आने वाले प्रवासियों ने फिर से काेराेना संक्रमण काे लेकर चिंता बढ़ा दी है। शनिवार तक 234 संदिग्धों की सैंपल लिए थे, रविवार काे डूंगरपुर मेडिकल काॅलेज से 30 की रिपोर्ट आई, जिसमें पांच नए पॉजिटिव सामने आए। इसमें तीन एमबीबीएस छात्र, एक 5 साल की बालिका और उसकी ताईजी भी शामिल हैं। जिनमें से दाे खेड़ा, दाे बागीदाैरा और एक शहर के मुस्लिम काॅलाेनी की विदेश से लौटी युवती भी शामिल है।

22 वर्षीय युवती कजाकिस्तान में एबीबीएस की छात्रा है। युवती मादलदा की सहपाठी के साथ कजाकिस्तान से 19 जून काे जयपुर पहुंची थी। जहां उन्हें 7 दिन तक क्वारैंटाइन रखा गया। छात्राओं का कहना है कि 21 जून काे जयपुर में भी उनकी सैंपलिंग की गई थी। जयपुर से टैक्सी की मदद से दाेनाें 26 जून की रात 8 बजे बांसवाड़ा पहुंची।

राहत की बात यह है कि दाेनाें सीधे एमजी अस्पताल आई। जहां दाेनाें के सैंपल लेकर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया। ऐसे में इनका बाहर किसी से सीधा संपर्क नहीं हुआ है। एक छात्रा की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। वहीं दाेनाें काे बांसवाड़ा छाेड़ने आई टैक्सी का ड्राइवर जयपुर का था। इस पर वहां के स्थानीय प्रशासन काे भी इसकी सूचना दे दी गई है।

इसी प्रकार बागीदाैरा में भी किर्गीस्तान (रशिया) से आए 4 एबीबीएस छात्रों में से दाे काेराेना संक्रमित पाए गए हैं। यह सभी 26 जून काे बागीदाैरा लौटे हैं। संक्रमित दो युवकों में एक बागीदौरा के आनंदपुरी मार्ग पर रहने वाला हैं और दूसरा सुवाला निवासी हैं। विदेश से सीधा अपने साथियों संग बागीदौरा पहुंचे। जहां एक संक्रमित युवक टेंबा मोहल्ला में अपने मामा के घर रुका था।

बीसीएमओ डाॅ. प्रवीण लबाना ने बताया कि दोनों युवक किर्गीस्तान से इंदौर पहुंचे। जहां से सुबह शुक्रवार को बागीदौरा पहुंचे। शाम को संदिग्धों के घर पर पहुंचकर स्क्रीनिंग की अाैर सैंपल लिए गए। जिसे बांसवाड़ा भेजा गया।

इन दोनों युवकों को शुक्रवार शाम से बागीदौरा के सामुदायिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में क्वारेंटाइन किया गया था। रिपोर्ट में दाेनाें युवकों के संक्रमित पाए जाने पर एमजी अस्पताल रैफर कर दिया गया है। संक्रमित युवकों युवकों के घर से 100 मीटर की परिधि का इलाका सील किया जाएगा।

बागीदौरा डिप्टी गजेन्द्रसिंह ने बताया कि आनंदपुरी रोड के निरामय आयुर्वेदिक क्लिनिक से गोविंद पाटीदार के घर तक, गोविंद पाटीदार के घर से दिनेश पाटीदार के घर तक व जितेंग पाटीदार के घर से हामेंग पाटीदार के घर तक कर्फ्यू लगाया गया है। दाे युवकों के काेराेना संक्रमित मिलने की खबर मिलते ही क्षेत्र में बाजार जल्दी बंद हाेने लगा। लाेग जल्दी काम निपटाकर घर लाैटने लगे।

खेड़ा में कुवैत से 25 जून को आए संक्रमित की बेटी और भाभी भी पॉजिटिव

इधर, परतापुर के खेड़ा गांव से भी दाे नए संक्रमित मिले हैं जाे भी 25 जून काे पॉजिटिव मिले व्यक्ति की 5 वर्षीय बेटी और भाई की पत्नी है। संक्रमित व्यक्ति कुवैत से लाैटा था। जिसके बाद संक्रमित व्यक्ति के परिजन और बेहद नजदीकी संपर्क वाले 27 जनों के सैंपल लिए गए थे।

कोरोना संक्रमित मिलने के बाद रविवार को खेड़ा में गढ़ी उपखंड अधिकारी रामचंद्र खटिक, तहसीलदार उज्ज्वल जैन, थानाधिकारी विश्वजीतसिंह मौके पर पहुंचे और धारा 144 के तहत कर्फ्यू लगा दिया। रिपोर्ट आने के बाद डाॅ. अश्विन पाटीदार और डाॅ. निमेश पंड्या संक्रमितों की क्लाेज कांटेक्ट वालाें की हिस्ट्री निकालने में जुट गए हैं ताकि संक्रमण फैलने से पहले ही राेका जा सके।

गौरतलब है कि जिले में अब संक्रमितों का आंकड़ा 102 तक पहुंच चुका है। जिनमें उदयपुर और अहमदाबाद में आए स्थानीय संक्रमित शामिल हैं। वहीं दाे संक्रमितों की माैत हाे चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Three MBBS students returned from abroad, 5-year-old girl and woman infected


source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/banswara/news/three-mbbs-students-returned-from-abroad-5-year-old-girl-and-woman-infected-127458642.html

Comments

Popular posts from this blog

Tele Sales Agent Job Vacancy In Qatar

5 Star Hotel Urgent Staff Requirements Multiple Job Vacancies Location Dubai, UAE | 2021

ग्रामीण अंचल में बारिश के चलते आज जवाई बांध का गेज आधा फिट बढ़ा पढ़े कितना हुआ गेज