एमबीए फाइनल की परीक्षा 6 जुलाई से, कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विरोध में स्टूडेंट्स
बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय की ओर से एमबीए फाइनल ईयर की परीक्षाएं 6 जुलाई से आयोजित की जाएगी। उधर, कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्टूडेंट्स ने परीक्षा को स्थगित करने की मांग की है। स्टूडेंट्स एक के प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को इस संबंध में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
छात्रों ने वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए परीक्षा को स्थगित करने की मांग रखी है। छात्रों ने बताया कि एमबीए के अधिकांश छात्र राजस्थान के बाहरी क्षेत्र से हैं। उधर बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एचडी चारण ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार एमबीए फाइनल ईयर टाइम टेबल जारी किया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bikaner/news/mba-final-exam-from-july-6-students-in-protest-against-coronas-growing-outbreak-127462057.html
Comments
Post a Comment