तीन तहसीलों की 771 हेक्टेयर भूमि टिड्डी से मुक्त
बीकानेर कोलायत और श्री डूंगरगढ़ की 771 हेक्टेयर में बीती रात कृषि विभाग और टिड्डी नियंत्रण विभाग ने एक्शन लिया और टिड्डियों को मार गिराया। रविवार की शाम को ही कृषि विभाग के पास यह लोकेशन पहुंच गई थी कि इन तीनों तहसीलों के कौन-कौन से गांव में टिड्डी डेरा जमा चुकी है क्योंकि पिछली रात में उठ नहीं पाती इसलिए एक जगह बैठ जाती है कृषि विभाग इसीलिए इनको रात में मारने की कार्रवाई करता है अगर दिन में मारे तो आधे से ज्यादा टिड्डी उड़ जाएंगे इसलिए कृषि विभाग दिन में इनकी उड़ने की लोकेशन और रात में बैठने की जगह पहले तलाश करता है फिर मारने की कार्यवाई बीती रात जब उनको लोकेशन मिली तो तीन अलग-अलग टीमें बनाकर अलग-अलग गांव में भेजी गई और एक साथ कार्रवाई शुरू की सुबह 6:00 बजे तक 771 हेक्टेयर में टिड्डी को मार गिराया गया कृषि विभाग के सहायक निदेशक रामकिशोर मेहरा का कहना है कि पाकिस्तान से जब हवा का भारत की ओर सकारात्मक होता है तो चड्डी उसके साथ राजस्थान में प्रवेश कर जाती है इन दिनों पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में फिर से पाकिस्तान की ओर से आई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bikaner/news/771-hectare-land-of-three-tehsils-free-of-locust-127462026.html
Comments
Post a Comment