पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के विरोध में कांग्रेस ने पीएम मोदी का पुतला जलाकर जताया आक्रोश
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के आगे पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़ाने के विरोध में पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला जलाकर आक्रोश जताया। केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के बाद प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया। विरोध प्रदर्शन के दौरान चूरू जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी आमजन की आर्थिक स्थिति को खराब कर रही है।
राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष रेहाना रियाज ने कहा कि लॉकडाउन में वैसे ही आर्थिक मंदी चल रही है, ऐसे में पेट्रोल-डीजल के भावों में बढ़ोतरी से स्थिति और खराब होगी। विरोध प्रदर्शन में सभापति पायल सैनी, पूर्व सभापति गोविंद महनसरिया, जिला उपाध्यक्ष मो. हुसैन निर्वाण, पुसाराम गोदारा, नरेश गोदारा, शहर ब्लॉक अध्यक्ष अबरार खान, देहात अध्यक्ष रामनिवास सारण, रमजान खान, कालूराम महर्षि, खालिद कुरैशी, समीउल्लाह, सोहनलाल मेघवाल, श्रवण बसेर, शाहरुख खान, आरिफ खान, विजय पंवार, गोकुल शर्मा आदि शामिल थे।
पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के विरोध में कांग्रेस ने सीकर में भी प्रदर्शन किया
पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को कांग्रेस ने जिला मुख्यालय पर शिक्षा राज्य मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा के नेतृत्व में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट के बाहर धरना प्रदर्शन कर पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतें वापस लेने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
डोटासरा ने कहा, कोरोना संक्रमण के बीच केंद्र सरकार आम आदमी पर महंगाई का बोझ डाल रही है। कच्चे तेल के दाम कम होने के बावजूद केंद्रीय उत्पाद शुल्क में बढोतरी कर आम आदमी को राहत नहीं दी गई। मोदी सरकार जनता से जबरन वसूली कर रही है। ज्ञापन में बताया गया कि 2014 की तुलना उत्पाद शुल्क 10 गुना बढ़ा दिया गया।
कीमत कम करने की मांग, राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया
कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी के नेतृत्व में कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में पेट्रोल व डीजल की कीमत में हुई बढ़ोतरी से आमजन की बढ़ने वाली परेशानियों से अवगत करवाया गया। ज्ञापन के जरिए पेट्रोल व डीजल की कीमत कम करने की मांग की गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/sikar/news/congress-burnt-effigy-of-pm-modi-protesting-against-the-increased-prices-of-petrol-and-diesel-127462125.html
Comments
Post a Comment