चार बच्चाें की मां काे बंदूक दिखाकर दुष्कर्म, अश्लील क्लिप वायरल करने की धमकी
चार बच्चाें की मां काे बंदूक दिखाकर दुष्कर्म करने और अश्लील क्लिप वायरल करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता की ओर से सदर थाना पुलिस काे दी गई रिपाेर्ट में बताया गया है कि उसकी शादी 16 साल पहले हुई थी और चार बच्चे हैं। तीन साल पूर्व मुहर्रम पर महाजन में वार्ड संख्या 15 निवासी पठान खान बीकानेर उसके घर आया और बंदूक दिखाकर पति और बच्चाें काे जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया।
उसने अश्लील क्लिप बना ली और साेशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर पति के काम पर जाने के बाद घर आकर दुष्कर्म करता। धमकाकर उसने रहने के लिए परिवार सहित महाजन बुला लिया और मनमानी करता रहा। परेशान हाेकर वह 25 जून काे वापस बीकानेर आ गई। 27 जून काे आराेपी फिर बंदूक लेकर उसके घर पहुंच गया और धमकी देकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने आराेपी के खिलाब मुकदमा दर्ज किया है जिसकी जांच एसआई माेहरसिंह करेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bikaner/news/mother-of-four-children-shown-rape-by-gun-threatening-to-make-pornographic-clips-viral-127462054.html
Comments
Post a Comment