पार्टनर से धोखाधड़ी कर ऑफसेट हड़पी
कस्बे के जोधपुर रोड पर एक ऑफसेट के साझेदार से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। थाना अधिकारी राजेंद्र खदाव ने बताया कि श्यामलाल पुत्र प्रतापराम प्रजापत निवासी बोरुंदा ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि मेरे पुत्र ने जोधपुर रोड तेजस आईटीआई के सामने श्रीराम ऑफसेट बेनर प्रिटिंग की दुकान लगाई।
जिस दौरान 15 दिन बाद प्रेम सोलंकी पुत्र देदाराम सोलंकी, रामप्रकाश पुत्र देदाराम सोलंकी निवासी भुरयाला की ढाणी भोपालगढ़ ने पुत्र से साझेदारी की बात चलाई। पुत्र ने प्रेम सोलंकी को साझेदार बना लिया। प्रेम सोलंकी ने पूरी फर्म हड़पने की नीयत से कुछ दिन बाद ही दुकान एक आदमी के रखने का प्रस्ताव रखा। मेरे पुत्र ने किसी विवाद में नहीं उलझने की सोचते हुए पूरी दुकान प्रेम सोलंकी को देने में राजी हो गया।
5 सौ रुपये के स्टाम्प पर दो गवाहों की मौजूदगी में लिखापढ़ी कर 6 लाख रुपए में सौदा तय किया। जिसमें 3 लाख रोकड़ देकर बाकी के 3 लाख 2 चेक देकर कुछ दिनों में देना तय हुआ। चेक की तारीख के अनुसार उक्त तारीख को प्रेम व उसके भाई रामप्रकाश ने फोन करके बाकी के रुपये एक साथ ले जाने का कहकर स्टांप व चेक अपने घर पालड़ी मंगवा लिया।
दोनों पिता पुत्र लॉकडाउन के दौरान बोरुंदा पुलिस की परमिशन लेकर पालड़ी उनके घर गए वहां उनसे चेक स्टाम्प लेकर जान से मारने की एलानिया धमकी दी। किसी तरह वे दोनों वहां से बचकर निकले। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच सहायक उप निदेशक ज्ञानपल को सौंपी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jodhpur/news/fraud-tax-offsetting-grab-from-partner-127458625.html
Comments
Post a Comment