आज से जिले में ही होगी काेराेना की जांच, मंत्री बामनिया करेंगे शुभारंभ
एमजी अस्पताल में काेराेना सैंपल जांच लैब का विधिवत शुभारंभ साेमवार से हाे जाएगा। राज्य मंत्री अर्जुन बामनिया इसका उद्घाटन करेंगे। कार्यवाहक पीएमओ डाॅ. वीरेंद्र चरपाेटा ने बताया कि सुबह 9 बजे मंत्री और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में लैब का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा।
जांचों के लिए सभी जरुरी मशीनरी उपलब्ध हाे चुकी है। हालांकि, रविवार काे लिए सैंपल की जांच भी डूंगरपुर नहीं भेजकर यहीं की है। काेराेना सैंपल की जांच यहीं हाेने से अब 6 से 7 घंटों में ही रिपोर्ट मिल जाएगी। लैब के लिए प्रशिक्षित डॉक्टर और टेक्नीशियन की पूरी टीम लगाई गई है। इसके अलावा अब सैंपलिंग बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/banswara/news/kareena-will-be-investigated-in-the-district-from-today-itself-minister-bamania-will-inaugurate-127458651.html
Comments
Post a Comment