स्मार्ट राेड किनारे साइकल ट्रैक बनने से भरेगा बारिश का पानी, इंजीनियर ने देखा मौका, सही निकली आशंका
हिरणमगरी मेन राेड काे स्मार्ट राेड बनाने के लिए चल रहे काम से बाद में लाेगाें काे परेशानी हाेने की शिकायत पर साेमवार काे निगम के इंजीनियर माैके पर पहुंचे। लाेगाें ने जाे आशंका जताई, वह सही मिलने पर फिलहाल यह काम रुकवा दिया गया है। पार्षद मुकेश शर्मा के मुताबिक लाेगाें का कहना है कि स्मार्ट राेड के किनारे साइकिल ट्रैक और फुटपाथ बनाया जा रहा है।
इससे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के आगे बारिश का पानी भरने की समस्या बन सकती है। क्षेत्रवासियाें ने संभावित परेशानी काे लेकर नाराजगी भी जताई। पता लगने पर इस प्राेजेक्ट से जुड़े निगम के एक्सईएन मनीष अराेड़ा, महेंद्र समदानी माैके पर पहुंचे और स्थिति देखी। ठेेकेदार की टीम से नक्शा मंगवाकर काम की तकनीकी जानकारी ली गई। पार्षद ने बताया कि निगम के इंजीनियर भी इस बात से सहमत हुए कि यहां बारिश का पानी भर सकता है। ऐसे में ठेकेदार काे फिलहाल आगे काम नहीं करने काे कहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/udaipur/news/the-construction-of-a-cycle-track-on-the-smart-road-will-fill-rain-water-the-engineer-saw-the-opportunity-the-apprehension-turned-out-127462092.html
Comments
Post a Comment