राेडवेज की ग्रामीण और प्राइवेट की नाइट सर्विस काे नहीं मिल रहे यात्री
देश अनलाॅक हाेने के साथ ही भले ही बसाें का संचालन शुरू हाे गया है। मगर लाेगाें की जिंदगी अभी पटरी पर नहीं लाैटी है। यह वजह है कि राेडवेज की बसें चुनिंदा रूटाें पर हैं, ताे ऐसा ही हाॅल प्राइवेट बसाें का है। कारण काेराेना का डर हर किसी के मन है। नाइट सर्विस किसी वक्त में जयपुर के लिए रात में करीब 40 से 50 चलती थी, जाे अब पूरे दिन में अब चार-पांच बसें ही चलती है।
बीकानेर बस ऑपरेटर एसाेसिएशन के अध्यक्ष समुंद्रसिंह राठाैड़ ने बताया कि वर्तमान में जयपुर रूट पर चार-पांच, अहमदाबाद के लिए तीन, सूरत, दिल्ली, हरिद्वार, आगरा, जालंधर, लुधियाना के लिए एक-एक ही नाइट सर्विस चल रही है। पहले इन रूटाें पर काफी बसें चलती थी, जाे चल रही हैं। उन बसाें में यात्री 30 से 35 प्रतिशत रह गए है। कुछ रूटाें का हाल एेसा है, जिन पर खर्चा भी नहीं निकल रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bikaner/news/travelers-not-getting-night-service-of-rural-and-private-of-radeways-127462046.html
Comments
Post a Comment