मानसून रूठा, पर यहां वादियां बुला रही है

कोरोनाकाल के तीन माह के लॉकडाउन के बाद बाजार खुला, लेकिन अभी भी लोग भीड़ वाली जगहों पर जाने से कतरा रहे हैं। इसी बीच जिलेभर में 25 जून को हुई बारिश के कारण चारों ओर हरियाली छा गई। प्री मानसून में इस बार औसत से ज्यादा 90 एमएम बारिश हुई। इससे नजारा और आकर्षक हो गया था।

ठंडी हवा चलने के कारण रविवार को शहर और ग्रामीण इलाके के लोग भी अपने-अपने परिवार व बच्चों के साथ समय बीताने के लिए शहर से 5 किमी दूर नवागांव की कलेटिया भैरव (केबी हिल) पहाड़ी पर पहुंचे। हालांकि देखते ही देखते वहां काफी लोग एकत्रित हो गए।

भीड़ को देखकर लोग वापस अपने घरों को लौटने लगे। वहीं दिनभर गर्मी के बाद शाम को छाए बादलों से सूरज का रंग बदल दिया। बादलों की ओट में छिपा सूरज जब डूब रहा था तो नजारा अलग ही था। जिसे देखने के लिए वहां काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। लोग इसे शहर के नए सनसेट पॉइंट के रूप में मान रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Monsoon rages, but here the litigants are calling


source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/banswara/news/monsoon-rages-but-here-the-litigants-are-calling-127458634.html

Comments

Popular posts from this blog

Tele Sales Agent Job Vacancy In Qatar

5 Star Hotel Urgent Staff Requirements Multiple Job Vacancies Location Dubai, UAE | 2021

ग्रामीण अंचल में बारिश के चलते आज जवाई बांध का गेज आधा फिट बढ़ा पढ़े कितना हुआ गेज