अघोषित बिजली कटौती से पेयजल व्यवस्था बिगड़ी
शहर में पीने के पानी की समस्या को लेकर हर दिन जलदाय विभाग के पास समस्या पहुंच रही है। लेकिन अब भी कई कॉलोनियां में पानी की ठीक से सप्लाई नहीं हो पा रही है। वहीं रविवार को भी शहर के वार्ड 42, 43 और 44 के लोग जलदाय कार्यालय पहुंचे। जहां पुरुषों के साथ महिलाएं भी थी।
कार्यालय में एईएन दुर्गेश शाह नहीं मिले। लेकिन कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया और चूडिय़ां भी उतारकर कार्यालय के बाहर रखी। साथ ही मटका फोड़कर भी प्रदर्शन किया। उसके बाद पार्षद नीलेश सोनी और अन्य वार्डों के स्थानीय लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां लोगों ने एडीएम नरेश बुनकर को ज्ञापन देकर पानी सप्लाई की समस्या रखी।
एडीएम के आश्वासन के बाद फिर सभी लोग सभापति और मंत्री अर्जुनसिंह बामनिया के सामने भी लोगों ने पानी की समस्या की पीड़ा सुनाई। पार्षद नीलेश ने बताया कि मंत्री बामनिया ने जल्द पानी की समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि 10 दिनों से वार्ड में पानी सप्लाई नहीं हो रहा है। जिससे दूर दूर से पीने का पानी लाना पड़ रहा है। साथ ही कुछ समय पहले भी गंदा पानी आ रहा है था। लेकिन अब तो पानी की सप्लाई भी नहीं हो रही है। जिससे लोग परेशान है। अब मंत्री का आश्वासन दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/banswara/news/undeclared-power-cut-deteriorates-drinking-water-system-127458661.html
Comments
Post a Comment