गोपाल गोशाला में किया पौधरोपण
नाथोतालाब स्थित गोपाल गोशाला में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, जिला प्रमुख हरलाल सहारण व पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. वासुदेव चावला आदि ने पौधरोपण किया। गोशाला पहुंचने पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष कमल दाधीच के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर में 501 पौधे लगाने का संकल्प लिया।
इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने राठौड़ को नगर परिषद में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर ज्ञापन देकर जांच करवाने की मांग की। इस दौरान भाजयूमो नगर अध्यक्ष नरेंद्र गुर्जर, भंवरलाल गिलाण, लीलाधर खंडेलवाल, अमित मौसूण, भवानी रांकावत, रतनलाल नायक, शंकर जिलोया, रोहित लाटा, बसंत दाधीच अमन सोनी, मोहित बोचीवाल व नीरज बोचीवाल मौजूद थे।
पीपुल्स यूनिटी संस्थान अध्यक्ष रघुनाथ खेमका के सानिध्य में गांव ऊंटवालिया की रोही में संस्थान सदस्यों ने शीशम के 11 पौधे लगाए। खेमका ने बताया कि मानसून के दौरान भी पौधरोपण जारी रखा जाएगा तथा पौधों की देखभाल के लिए एक व्यक्ति की नियुक्त की जाएगी। इस मौके पर प्रदीप सारोठिया, संजय सिंघानिया, पवन कुमार, मुकेश शर्मा, रामेश्वर आदि उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/sikar/sujangarh/news/planting-done-in-gopal-gaushala-127462029.html
Comments
Post a Comment