मेडिकल काॅलेज काे एमसीआई से तीसरे सत्र में 150 सीटी की मान्यता
मेडिकल कॉलेज से एक अच्छी खबर आई है। भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज में तीसरे सत्र की 150 सीटों के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से अनुमति मिल गई है। इन पर प्रवेश के बाद मेडिकल कॉलेज में 400 स्टूडेंट्स हो जाएंगे। फिलहाल कोरोना के चलते शैक्षणिक सत्र शुरू नहीं हो पा रहा है।
नीट और अन्य प्रवेश परीक्षा नहीं होने से फिलहाल प्रवेश को लेकर निर्देशों का इंतजार है। प्रवेश की गाइडलाइन तय होने के साथ ही 150 स्टूडेंट्स भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज में दाखिला ले सकेंगे। कुछ समय पहले मेडिकल काउंसिल की टीम निरीक्षण करके गई थी। इस दौरान कुछ कमियां मिलने से मान्यता को लेकर मामला अधरझूल में था। अब मान्यता के साथ ही मेडिकल कॉलेज के तीसरे साल का रास्ता साफ हो गया है। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. राजन नंदा ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 की 150 सीटों के लिए मान्यता मिल गई है।
अजमेर मेडिकल कॉलेज से मिलेंगे गंभीर कोरोना रोगियों के लिए इंजेक्शन
कोरोना संक्रमित गंभीर रोगियों के लिए टोिसलीजुमेब और रेमडेसिवर इंजेक्शन अब मेडिकल कॉलेजों से मिलेंगे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जारी आदेश के अनुसार ये इंजेक्शन संबंधित पीएमओ की अनुशंसा पर जारी किए जाएंगे। भीलवाड़ा जिले के लिए इंजेक्शन अजमेर के जेएलएन मेडिकल कॉलेज से उपलब्ध होंगे। जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा और उदयपुर के मेडिकल काॅलेज से संबंधित जिलों को इंजेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे।
सहायक कलेक्टर अनिल कुमार अब रतनगढ़ के उपखंड अधिकारी होंगे
राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 97 अधिकारियों के गुरुवार रात तबादले किए गए। कार्मिक विभाग से जारी सूची के अनुसार भीलवाड़ा के सहायक कलेक्टर अनिल कुमार को चूरू जिले के रतनगढ़ में एसडी लगाया गया है। बनेड़ा के उपखंड अधिकारी इंद्राज सिंह को झुंझनूं के नवलगढ़ में इसी पद पर लगाया गया है। बनेड़ा में दिवांशु कुमार नए उपखंड अधिकारी होंगे। वे अभी राजसमंद के रेलमगरा में इसी पद पर कार्यरत है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bhilwara/news/recognition-of-150-ct-in-third-session-from-mci-of-medical-college-127569504.html
Comments
Post a Comment