2 प्रतिष्ठान सीज, 580 लोगों के चालान काट वसूले 83 हजार रु.
कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नगर निगम का अभियान गुरुवार को भी जारी रहा। निगम टीम ने निरीक्षण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की अनदेखी पर दो प्रतिष्ठान को सीज करने की कार्रवाई की। दस्ते ने शहर के अलग-अलग इलाकों में 580 लोगों के चालान बनाकर 83 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूल किया। निगम आयुक्त रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया कि गुरुवार को निगम टीम ने अलग-अलग क्षेत्रों में सघन अभियान चलाकर मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की।
निगम में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर सरदारपुरा अतिक्रमण टीम प्रभारी मोहन किशन व्यास और रवि प्रकाश की टीम ने पावटा मानजी का हत्था स्थित जय जिनेंद्र रेडिमेड गारमेंट और सूरसागर अतिक्रमण टीम प्रभारी दीपक कन्नौजिया की टीम ने वार्ड नंबर 7 चौहाबो में स्थित रुद्र शिवास प्रिंटर्स को सीज किया। तोमर ने बताया कि निरीक्षण के दौरान इन दोनों प्रतिष्ठानों पर काफी अधिक संख्या में लोग एकत्रित पाए गए, साथ ही कई लोगों ने मास्क भी नहीं पहन रखे थे।
आज रवाना होंगे स्वच्छता रथ
तोमर ने बताया कि आमजन में कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर जागरूकता के लिए निगम की ओर से शुक्रवार को 10 स्वच्छता रथ रवाना किए जाएंगे। निगम की ओर से घर-घर कचरा संग्रहण करने वाली टैक्सियों को स्वच्छता रथ के रूप में तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि इन टैक्सियों पर कोविड-19 गाइडलाइन के संबंध में तैयार किए गए बैनर लगाए गए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jodhpur/news/2-establishments-seized-challan-of-580-people-recovered-83-thousand-rupees-127569483.html
Comments
Post a Comment