एलडीसी भर्ती-2018 में ओबीसी व जनरल के 587 पदों को कम करने को लेकर सांकेतिक धरना
एलडीसी भर्ती-2018 में अंतिम परिणाम के बाद ओबीसी और जनरल के 587 पदों को कम कर दिया था। इसकाे लेकर पिछले तीन साल से अभ्यर्थी धरने-प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके साथ ही कोर्ट में भी मामले को लेकर रिट लगाई हुई है। अभ्यर्थियों ने गुरुवार को जयपुर में तेज बारिश के बाद भी सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया। अभ्यर्थी रजनीश चौधरी ने बताया कि अभी तो सिर्फ सांकेतिक प्रदर्शन किया है। यदि मांगें नहीं मानी गई तो होटल के सामने ही अनशन पर बैठकर धरना देंगे। एलडीसी में 587 पद कम करने का मामले को लेकर दैनिक भास्कर लगातार इस गड़बड़ी को उजागर कर रहा है। भास्कर ने अभी तक इस मामले को लेकर कई खुलासे किए हैं। अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन पर आमेर पुलिस थानाधिकारी ने समझाइश कर हटवाया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/sikar/news/in-ldc-recruitment-2018-symbolic-strike-to-reduce-587-posts-of-obc-and-general-127569494.html
Comments
Post a Comment