आवासन मंडल ने आठ दिन में 21 मकान बेचे
राजस्थान आवासन मंडल ने शहर व जिले की 5 कॉलोनियों के 802 सरप्लस मकानों का 8 जून से “ई नीलामी” से बेचान शुरू किया था। बुधवार को 14 मकान तथा पिछले बुधवार को 7 मकान यानी आठ दिन में कुल 21 मकान बेचकर 3 करोड़ 11 लाख रुपए की कमाई की गई।
करीब डेढ़ माह में कुल 56 मकानों का निस्तारण किया गया। विदित है कि कोरोना काल में लॉकडॉउन के बाद अफरा तफ़री का माहौल है, इस बीच मंडल ने जिले की 5 कॉलोनी, रायला, गुलाबपुरा एवं भीलवाड़ा। शहर के प्रियदर्शिनी नगर सुवाणा, पटेल नगर विस्तार, एवं रीको फोर्थ फेज के 802 सरप्लस मकानों को बेचने के लिए “ई नीलामी” प्रारम्भ की।
योजना के शुरुआत में बिक्री कमजोर रही, लेकिन डेढ़ महीने में लोगों का बढ़िया रुझान देखा जा रहा है। सहायक प्रशासनिक अधिकारी संजय झा ने बताया कि मंडल ने इन मकानों को 25 प्रतिशत तक कि छूट के साथ केवल न्यूनतम अग्रिम राशि लेकर शेष राशियों को आसान 156 मासिक किश्तों में देने का अभियान चलाया है। खरीदारों को हर तरह से सहयोग के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किया है। ऑनलाईन सुविधा सहित टेलीफोनिक जानकारी भी दी जा रही है। शनिवार व रविवार को भी खरीददार को मकान व लोकेशन दिखाने की व्यवस्था की गई है।
नगर परिषद आज 12 भूखंडाें की नीलामी करेगी
नगर परिषद की ओर से नागोरियों की बगीची में तीन व्यावसायिक भूखंडों की नीलामी से 1.42 करोड़ रुपए के राजस्व की आय हुई। इसी तरह परिषद की शक्ति योजना में 12 आवासीय भूखंडों की नीलामी गुरुवार को होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bhilwara/news/awashan-mandal-sold-21-houses-in-eight-days-127566307.html
Comments
Post a Comment