प्रोपर्टी डीलर से हिस्ट्रीशीटर ने मांगी 2 करोड़ रुपए की फिरौती, नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी
मंडोर थाना इलाके के बालसमंद रोड निवासी प्रोपर्टी डीलर से एक हिस्ट्रीशीटर ने दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी और रुपए नहीं देने पर उसको व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। मंडोर थानाधिकारी दिलीप कुमार खदाव ने बताया कि मामले को लेकर मूलत: मथानिया हाल बालसमंद रोड रॉयल्टी नाका भगवती कॉलोनी निवासी ईश्वरदान पुत्र लखदान चारण ने रिपोर्ट देकर बताया कि वे प्रोपर्टी का कारोबार करते हैं।
29 जुलाई की सुबह उनके मोबाइल पर फिटकासनी निवासी श्रवण बाबल ने फोन किया और दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी। ऐसा नहीं करने पर उनको व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। बदमाश कुड़ी भगतासनी का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस ने इस संबंध में गुरुवार को कुड़ी थाना इलाके में हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने के लिए दबिश भी दी, लेकिन उसका सुराग नहीं लगा। थानाधिकारी ने बताया कि ईश्वरदान से मामले की जानकारी लेकर कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jodhpur/news/historyheater-asks-property-dealer-for-ransom-of-rs-2-crore-threatens-to-kill-him-for-not-giving-127569472.html
Comments
Post a Comment