मोचीवाड़ा में खुले चैंबर में गिरे 2 बाइक सवार

शहर में गुरुवार को मानसून सीजन की पहली अच्छी बारिश हुई। 22 एमएम बरसात ने लोगों को गर्मी से राहत दी, लेकिन नगर परिषद की अव्यवस्थाओं के कारण लोग आफत में आ गए। जगह-जगह खुले चैंबर और गड्ढों में पानी जमा हो गया। मोचीवाड़ा इलाके में झाड़ी शाह बाबा की दरगाह के पास खुले चैंबर में बाइक सहित दो युवक गिर गए।
समय रहते स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को निकाल लिया। लेकिन काफी देर तक जेसीबी की मदद से भी बाइक नहीं निकाली जा सकी। हादसे में मोहम्मद जावेद व मोहम्मद अब्बास को हल्की चोट आई। मिट्टी धंसने की सूचना के साथ ही नगर परिषद की जेसीबी देर रात रास्तों को दुरुस्त करने के लिए पहुंचती रही। गुरुवार को आधा घंटे की बारिश ने सीकर नगर परिषद के इंतजामों की पोल खोल कर रख दी है। आधा घंटे की बारिश से शहर के निचले इलाकों में साढे तीन फीड तक पानी जमा हो गया।

बजाज रोड, नवलगढ़ रोड, स्टेशन रोड, तापडिय़ा बगीची राधाकृष्णपुरा रेलवे क्वार्टर, अंडरपास, तहसील क्षेत्र सहित अन्य इलाकों में जलभराव होने से लोगों को खासी परेशानी हुई। रेलवे क्वार्टर में पानी घुस गया। बजाज रोड पर निर्माणाधीन नाले के गड्ढे में गाय गिर गई। जिसे स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत से बाहर निकाला। तहसील इलाके में बाजार की तरफ आने वाले रास्ते पर बने गहरे गड्ढे में नगर परिषद के बैरियर तक गिर गए। प्रशासन भले ही मानसून सीजन पूर्व की तैयारियों का दावा कर रहा है, गुरुवार को हुई बारिश ने दावों की पोल खोल दी। महज 22 एमएम बारिश में ही प्रमुख रास्ते जलमग्न हो गए। लोग देर तक घरों से पानी निकालने की कवायद में लगे रहे।

22 एमएम बारिश में ही डूब गई नगर परिषद की व्यवस्थाएं

बजाज रोड पर सम्राट सिनेमा के सामने नगर परिषद के द्वारा निर्माणाधीन नाला टूटने के बाद दुकानों में 3 फीट तक पानी आ गया। दुकानदार रविंद्र गहलोत ने बताया की क्षेत्र की 13 दुकानों में 3 फीट तक पानी जमा हो गया। जिससे काफी सामान भी गया। इधर, राधाकृष्ण पुरा इलाके में बने रेलवे क्वार्टर में बारिश का पानी भर गया। क्वार्टर में रहने वाले हरफूल सिंह मीणा, मूल सिंह, राजेंद्र कुमार, हरिराम बुनकर, राधारमण, मंजू देवी, संजय कुमार व सुरेश कुमार ने बताया की समस्या को लेकर स्थानीय प्रशासन को बार बार अवगत करवाया जा चुका है। इसके बावजूद समाधान नहीं हुआ। लोगों ने बताया कि पानी निकासी के कारण शाम का खाना भी नहीं बना पाए।
देर रात तक बाधित रहा आवागमन : नवलगढ़ रोड बजाज रोड, तहसील इलाके में पानी का भराव इस कदर रहा कि देर रात तक मार्गो से पैदल चलना हो गया। दुपहिया और तिपहिया वाहनों का भी आवागमन बंद रहा। इस वजह से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।

कब कितनी बारिश
26 जून 3 एमएम
4 जुलाई 7 एमएम
5 जुलाई 18 एमएम
7 जुलाई 21 एम एम
9 जुलाई 01 एमएम
13 जुलाई 10 एमएम
14 जुलाई 01 एमएम
26 जुलाई 13 एमएम
30 जुलाई 22 एमएम

अब तक 9 बार बारिश फिर भी अलर्ट नहीं हुआ प्रशासन
सीकर में मानसून की दस्तक 26 जून को हुई। पहले दिन जिला मुख्यालय पर सबसे कम 3 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसके बाद अब तक 8 से ज्यादा बार बारिश हो चुकी है। बावजूद प्रशासन ने शहर में पानी भराव व नाला निर्माण के लिए टूटी हुई सड़कों को तथा गड्ढों को ठीक नहीं करवाया है। मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल जुलाई अंत तक बादलों की आवाजाही के साथ टुकड़ों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है!



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2 bike riders fell in open chamber in Mochiwara


source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/sikar/news/2-bike-riders-fell-in-open-chamber-in-mochiwara-127569478.html

Comments

Popular posts from this blog

Tele Sales Agent Job Vacancy In Qatar

5 Star Hotel Urgent Staff Requirements Multiple Job Vacancies Location Dubai, UAE | 2021

ग्रामीण अंचल में बारिश के चलते आज जवाई बांध का गेज आधा फिट बढ़ा पढ़े कितना हुआ गेज