आज 3 से 4 घंटे तक बंद रहेगी बिजली
शहर की अनेक कालाेनियाें में गुरुवार काे तीन से चार घंटे तक बिजली बंद रहेगी। डिस्काॅम के एक्सईएन वीआई परिहार ने बताया कि दाे एमएल नाथांवाला जीएसएस से निकलने वाले रिद्धि-सिद्धि फीडर की बिजली सुबह 7 से 11 बजे तक बंद रहेगी। इससे चार ई, दाे एमएल, डीटीओ ऑफिस, मेदांता हाॅस्पिटल, पहल सिटी कालाेनी व आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेगा। इसके अलावा शनि मंदिर जीएसएस से निकलने वाले सुखाड़िया नगर फीडर की बिजली सुबह 9 से दाेपहर 12 बजे तक बंद रहेगी। इससे इंद्रा कालाेनी गली नंबर 1 से 12 तक, बीरबल चाैक, जे ब्लाॅक, एन ब्लाॅक, सुखाड़िया नगर सेक्टर एक व दाे, दुर्गा विहार गली नंबर एक से तीन, टांटिया हाॅस्पिटल राेड व आसपास का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/sriganganagar/news/today-electricity-will-be-closed-for-3-to-4-hours-127566282.html
Comments
Post a Comment