शिक्षामंत्री ने 36281 स्कूलों के लिए निकाली ऑनलाइन लाॅटरी
शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने गुरुवार को शिक्षा संकुल स्थित सभागार में निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत ऑनलाइन लाॅटरी निकाली। 36 हजार 281 विद्यालयों के लिए निकाली ऑनलाइन लाॅटरी निकाली। निशुल्क सीट्स पर प्रवेश के अंतर्गत 31 हजार 480 विद्यालयों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए। 4801 विद्यालय ऐसे रहे हैं जिनके लिए एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ। निशुल्क सीट्स पर प्रवेश के लिए प्रदेशभर से 1 लाख 91 हजार 158 बालक-बालिकाओं ने 8 लाख 60 हजार 512 ऑनलाइन आवेदन किए। राजस्थान प्राथमिक शिक्षा परिषद् के आयुक्त बीएल मीणा ने बताया कि अभिभावक अपने आवेदन कीे आईडी नम्बर व मोबाइल नम्बर से लाॅगिन करके अपने बालक-बालिका का वरीयता क्रमांक सभी आवेदित विद्यालयों में एक साथ देख सकते हैं। यह सुविधा मोबाइल एप पर भी उपलब्ध है।
इंडस्ट्री में जाने के रास्ते पर राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन
शेखावाटी ग्राुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अभियांत्रिकी, प्रबंधन व सूचना विभाग के बैनर तले राष्ट्रीय वेबिनार हुई। चैयरमेन इंजी. रणजीत सिंह ने बताया कि वेबीनार का शुभारंभ बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय, बीकानेर के एकेडमिक निदेशक डॉ. वायएन सिंह द्वारा किया गया। वेबीनार मेें मुख्य रिसोर्स पर्सन छवि तोमर। वेबीनार का संचालन मुकेश कुमार जाखड़, मनीष माथुर, इरफान खान एवं डीसी कुमावत द्वारा किया गया। महाविद्यालय निदेशक डॉ. कमल के व्यास ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/sikar/news/education-minister-draws-online-lottery-for-36281-schools-127569484.html
Comments
Post a Comment