ट्रैक्टर से गिरकर साढ़े 3 साल की मासूम की मौत, अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत
जिले में बुधवार शाम तक बीते 24 घंटे में तीन अलग-अलग जगह तीन लाेगाें की माैत हाे गई। पहला मामला अाेड़की गांव की राेही में हुआ। साढ़े तीन साल की बच्ची रूबल ट्रैक्टर के मडगार्ड पर बैठी थी। अचानक किसी कारण से नीचे गिरकर गंभीर जख्मी हाे गई। इलाज के दाैरान उसकी माैत हाे गई।
बच्ची के पिता जीतराम की रिपाेर्ट पर हिंदुमलकाेट पुलिस ने मर्ग दर्ज की है। दूसरी घटना कालियां राेड पर आशा नशा मुक्ति केंद्र में हुई। घमूड़वाली के निकट चक 4 ईईए निवासी 32 वर्षीय युवक नरेशकुमार काे इलाज के लिए भर्ती करवाया हुआ था। उसकी बुधवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियाें में मृत्यु हाे गई। उसके भाई विकास जाट ने सदर थाने में मर्ग दर्ज करवाई है। हवलदार लीलाधर मामले की जांच कर रहे हैं। तीसरा मामला बस स्टैंड के सामने हुआ। के ब्लाॅक निवासी 24 वर्षीय हरदीपसिंह मेहरा बुधवार सुबह बस स्टैंड के निकट मिनी मायापुरी की ओर गया था। वहां अचानक चक्कर आ जाने से गिरकर घायल हाे गया। उसे जिला अस्पताल भर्ती करवाया। वहां उसकी इलाज के दाैरान माैत हाे गई। मृतक के भांजे रमनदीपसिंह मेहरा की रिपाेर्ट पर पुरानी अाबादी पुलिस ने मर्ग दर्ज की है। हवलदार कर्णसिंह मामले की जांच कर रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/sriganganagar/news/three-and-a-half-year-old-killed-after-falling-from-tractor-three-people-died-in-separate-accidents-127566284.html
Comments
Post a Comment