जो हाथ 3 दिन बाद भाई को राखी बांधने को उत्सुक थे, उन्हीं से फंदा बना झूल गई
जो बहन तीन दिन बाद अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने को लेकर उत्सुक थी, उसी ने पारिवारिक क्लेश के चलते फंदा लगा अपनी जान दे दी। गुरुवार को बासनी थाना इलाके के मालियों की ढाणी में विवाहिता के आत्महत्या करने से एक नहीं बल्कि दो जनों की मौत हो गई।
उसके गर्भ में पल रहे तीन माह के शिशु की भी मौत हो गई। जो हाथ भाई की कलाई पर राखी बांधने वाले थे, उन्हीं से फंदा बनाकर विवाहिता फंदे से झूल गई। बासनी थानाधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही वे जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। 23 साल की ममता पत्नी अजयसिंह फंदे पर झूलती मिली।
शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। थानाधिकारी ने बताया कि घर के बाहर ही दुकान पर ममता का पति आटा चक्की का काम करता है। सुबह वह दुकान पर गया तो पीछे ममता ने घर में फंदा लगा जान दे दी। ममता की शादी डेढ़ साल पहले ही हुई थी। उसने जनवरी माह में एक बच्ची को जन्म दिया था, लेकिन तीन दिन बाद ही अस्वस्थ होने के चलते उसकी मौत हो गई थी। वहीं ममता को तीन माह का गर्भ भी था।
मंगलवार रात मां से बात कर कहा था- तबीयत सही नहीं रहती
मृतका के भाई मंडोर थाना इलाके के मगरा पूंजला रामसागर निवासी श्रवण ने बताया कि मंगलवार रात को ही उसने मां से बात की थी। कह रही थी कि उसकी तबीयत कुछ ठीक नहीं रहती। कुछ नाराज-सी भी थी। करीब पंद्रह मिनट तक उसने मां से बात की थी। भाई ने बताया कि ममता के घरेलू क्लेश भी था।
सास बर्तन व चप्पल उसपर फेंक दिया करती थी। 11 जुलाई को ही परिवार में क्लेश के चलते माता-पिता उसके ससुराल गए थे। सभी को समझाया भी, अलग करने की भी बात की गई थी। सबकुछ सही होने पर माता-पिता वापस चले आए थे। वहीं पंद्रह दिन पहले चाचा के घर के मुहूर्त पर ममता पीहर आई थी, राजी-खुशी दिखी, लेकिन वह अचानक सबकुछ छोड़कर चली गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jodhpur/news/those-who-were-eager-to-tie-a-rakhi-to-the-brother-after-3-days-swung-from-them-as-a-noose-127569473.html
Comments
Post a Comment