बीकॉम व सेमेस्टर एग्जाम के ऑनलाइन आवेदन 4 से 13 अगस्त तक
शेखावाटी विवि ने गुरुवार को सेमेस्टर एग्जाम-2020 व बीकॉम के पुनर्मूल्यांकन ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि घोषित कर दी है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुनेश कुमार ने बताया कि छात्र-छात्राएं सेमेस्टर एग्जाम के लिए 4 अगस्त से 13 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। एलएलएम, एमएड, एमएससी-आईटी के सेमेस्टर फर्स्ट व थर्ड, पीजीडीसीए, बीए-एलएलबी, बीएड, एमएड और बीकॉम के तीनों वर्षों के लिए पुनर्मूल्यांकन के आवेदन लिए जाएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/sikar/news/online-application-of-bcom-and-semester-exam-from-4-to-13-august-127569471.html
Comments
Post a Comment