लाॅरेंस विश्नाेई गैंग के 4 गुर्गे गिरफ्तार, 20 पिस्टल, 37 मैग्जीन हरियाणा ले जा रहे थे...जाेधपुर जेल से शुभम दे रहा था आदेश
मांडल पुलिस ने बुधवार तड़के अजमेर-भीलवाड़ा हाईवे पर जाेधपुर की लाॅरेंस विश्नाेई गैंग के चार गुर्गाें को गिरफ्तार किया। इनसे हथियाराें का जखीरा बरामद हुआ है। लग्जरी कार में जा रहे हरियाणा के ये चाराें बदमाश इंदाैर से 20 ऑटाेमैटिक पिस्टल और 37 मैगजीन हिसार ले जा रहे थे। हथियार मंगवाने वाला जाेधपुर जेल में बंद शुभम उर्फ बिगनी इन बदमाशाें काे माेबाइल फाेन पर वाट्सएप के जरिये लगातार निर्देश दे रहा था। इस कार्रवाई ने जेल की सलाखाें के पीछे से चल रहे बदमाशाें के गिराेह की कलई एक बार फिर खाेल दी है।
एसपी प्रीति चंद्रा ने बताया कि मांडल डीएसपी सुरेंद्रकुमार के निर्देशन में बुधवार तड़के मांडल तिराहे पर थानाप्रभारी राजेंद्र गोदारा ने नाकाबंदी कराई। सुबह करीब 5 बजे भदालीखेड़ा चाैराहे पर कांस्टेबल महेंद्र ने सूचना दी कि हरियाणा नंबर की एक कार संदिग्ध लग रही है, जिसका वह पीछा कर रहा है। इस सूचना के बाद मांडल तिराहे पर कार रोकने का प्रयास किया तो ड्राइवर ने जाब्ते पर कार चढ़ाने की काेशिश की।
इसके साथ ही कार सवार 4 जने पिस्टल दिखाते हुए भागने लगे। कांस्टेबल महेंद्र ने प्राइवेट कार काे आगे लगाकर बदमाशाें काे रोका। जाब्ते ने पहुंचकर हिसार के उखलाना मंडी थाने के मुगलपुरा निवासी राजेंद्र उर्फ जोकर पुत्र दलबीरसिंह कुम्हार, पानीपत जिले के चांदनीबाग थानांतर्गत कैप्टन मार्ग मार्केट निवासी विक्रम पुत्र सुखदेवसिंह शर्मा, फतेहाबाद जिले के राेहाना थानांतर्गत राजूवाला निवासी मोनू पुत्र रामचंद्र बाजीगर और उखलाना निवासी प्रवेश पुत्र गुलाबसिंह काे गिरफ्तार करते हुए हथियार बरामद कर लिए।
शुभम के कहने पर हथियार ले जा रहा था मदारी, बदमाशाें के पास नकदी नहीं
इन बदमाशाें का सरगना राजेंद्र उर्फ जोकर उर्फ मदारी है। वह हथियार गैंगस्टर शुभम उर्फ बिगनी के लिए लाया था। हत्या के मामले में जाेधपुर जेल में बंद शुभम ने ही इंदाैर के पास से हथियारों की डिलीवरी दिलाई थी। वहीं हिसार में भी शुभम के निर्देशानुसार ही उसके किसी आदमी को देने थे। शुभम उर्फ बिगनी कुख्यात अपराधी एवं गैंगस्टर हाेने के साथ ही राजेंद्र उर्फ जोकर के गांव उखलाना मंडी, हिसार का ही रहने वाला है। राजेन्द्र उर्फ जोकर के खिलाफ लूट, नकबजनी, हत्या का प्रयास आदि के आधा दर्जन प्रकरण दर्ज हैं।
राजेंद्र चार-पांच साल जेल में रहकर करीब 15 दिन पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया है। मांडल पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाशाें के पास काेई नकदी नहीं मिली है। जबकि हथियार तस्करी के लिए तीन राज्याें में घूमना बिना नकदी के संभव नहीं है। पुलिस ये भी स्पष्ट नहीं कर पाई कि ये बदमाश किनसे हथियार लेकर आए। पुलिस के अनुसार हथियार की डिलीवरी लेने और आगे सप्लाई के लिए केवल काेरियर का काम करने वाले ये लाेग जाेधपुर जेल में बंद शुभम उर्फ बिगनी से वाट्सअप के जरिये निर्देश ले रहे थे। शुभम ने वाट्सअप पर इनकाे ये भी पूछा था कि रास्ते में कहीं पुलिस ने राेका या तलाशी ताे नहीं ली।
सलमान खान काे मारने की धमकी देकर गैंगस्टर बना लाॅरेंस
गैंगस्टर लाॅरेंस विश्नाेई पंजाब का है। उसका आतंक राजस्थान और हरियाणा में भी है। उसके गुर्गे इन राज्याें में फैले हुए हैं। लाॅरेंस काे ‘साेपू’ यानि स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन ऑफ पंजाब यूनिवर्सिटी सपाेर्ट करता है। बुधवार काे मांडल पुलिस के हत्थे चढ़े चाराें बदमाश भी लाॅरेंस और साेपू से जुड़े हुए हैं। इन चाराें के माेबाइल फाेन में साेशल मीडिया में इसका प्रभाव नजर आता है।
अभिनेता सलमान खान काे जान से मारने की धमकी देने के बाद लाॅरेंस देशभर में चर्चा में आया था। गत दिनाें शक्करगढ़ थाना क्षेत्र में फायरिंग कर युवक की हत्या करने के मामले में गिरफ्तार काेटा के बदमाश राहुल आर्य की फेसबुक और साेशल मीडिया प्राेफाइल में भी लाॅरेंस विश्नाेई से प्रभावित नजर आई थी। हाल ही 21 जुलाई को हरियाणा के चौटाला गांव में गैंगवार में इस गिरोह का नाम आया है। वारदात में दो सेल्समैन की हत्या कर दी गई थी। आशंका है कि इन चार शातिरों का लिंक उक्त वारदात से हो सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bhilwara/news/four-henchmen-of-lawrence-vishnai-gang-arrested-20-pistols-37-magazines-were-being-taken-to-haryana-shubham-was-giving-orders-from-jedhpur-jail-127566302.html
Comments
Post a Comment