आसोप सरपंच पर लाठी और सरिए से हमला...साढ़े 4 तोला सोने की चेन लूटी
पंचायत समिति की आसोप पंचायत के सरपंच जीवनलाल शर्मा पर गुरुवार सुबह हथियाराें से लैस आधा दर्जन नकाबपाेश बदमाशाें ने हमला कर दिया। सरपंच कार में जबकि बदमाश दो बाइक पर थे। शाम तक इनका सुराग नहीं लगा था। पुलिस उपाधीक्षक कीर्तिसिंह, पारोली एएसआई अब्दुल सलीम व जाब्ता घटनास्थल पहुंचा। कई भाजपा पदाधिकारी व क्षेत्र के लाेग भी माैके पर पहुंचे।
पुलिस ने बताया कि सरपंच जीवनलाल शर्मा सुबह 9 बजे कार से कोटड़ी आ रहे थे। रासेड़ से 2 किलाेमीटर आगे रूपपुरा चौराहे के पास पीछे से दो बाइक पर आए आधा दर्जन बदमाशों ने उनकी गाड़ी आगे बाइक लगा दी। कार की गति धीमी होते ही बदमाश सरपंच शर्मा पर लाठियां व सरिये बरसाने लगे। कार में भी तोड़फोड़ की। बदमाश सरपंच के गले में पहनी ढाई तोला सोने की चेन व 2 तोला रुद्राक्ष निर्मित सोने की चेन लूट ले गए। शर्मा की जेब में 25 हजार रुपए थे, जिन्हें बदमाशाें ने हाथ नहीं लगाया। एक ऑटाे आते देख बदमाश भाग गए। सरपंच शर्मा के बेसुध रास्ते में पड़े हाेने की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। तब उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। पुलिस ने जीवनलाल के बयान लिए हैं।
आसोप पंचायत क्षेत्र के चरागाह, बिलानाम भूमि से गारमेंट का अवैध खनन खूब हाेता है। इसे रोकने के लिए सरपंच जीवनलाल शर्मा ने जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा के साथ कई बार जयपुर तक शिकायत की। संभवत: अवैध खनन से जुड़े लोग सरपंच पर हमला करवा सकते हैं।
कार्रवाई की मांग...आसोप सरपंच पर जानलेवा हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bhilwara/news/attack-on-asop-sarpanch-with-sticks-and-armor-4-and-a-half-gold-chain-looted-127569526.html
Comments
Post a Comment