पहली बार हेलीकाप्टर से 600 हेक्टेयर में दवा छिड़ककर 90% टिड्डियां मारी
टिड्डी से प्रभावित श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिले में मंगलवार- बुधवार को हेलीकाप्टर से 600 हेक्टेयर क्षेत्र में दवा का छिड़काव कर 90 प्रतिशत टिड्डियाें काे मारा गया। टिड्डी मंगलवार को रावतसर तहसील के चक 4 जेबीडी व हरदासवाली के बीच शाम 8 बजे अकृषि भूमि व वन क्षेत्र में बैठी थी। वहीं, बुधवार सुबह अनूपगढ़ तहसील के गांव गोमावाली व सूरतगढ़ तहसील के बख्तावरपुरा और चक 1 एलएम क्षेत्र में अकृषि भूमि, खींपों, खेजड़ी व रेगिस्तान में डेरा डाले हुए थी। दोनों क्षेत्रों में हेलीकाप्टर से दवा का छिड़काव कर टिड्डियाें का खात्मा किया। टिड्डी नियंत्रण मंडल कार्यालय प्रभारी एनके मीणा ने बताया कि भारत सरकार के कृषि विभाग, टिड्डी चेतावनी संगठन व राजस्थान कृषि विभाग के सहयोग से जोधपुर से टिड्डियाें को कंट्रोल करने के लिए वायुसेना का हेलीकाप्टर हॉयर किया गया था, जो मंगलवार शाम को सूरतगढ़ वायु सेना स्टेशन पहुंचा था। मीणा ने बताया कि रावतसर तहसील के गांव 4 जेबीडी व हरदासवाली क्षेत्र में लोकेशन मिलने पर हेलीकाप्टर से दवा का छिड़काव करवा 80 प्रतिशत टिडि्डयों काे मार दिया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/sriganganagar/news/first-time-helicopter-sprayed-drug-in-600-hectare-and-killed-90-locusts-127566286.html
Comments
Post a Comment