70 साल के किराणा व्यापारी समेत 30 नए पाॅजिटिव...दाे विधायकों की रिपाेर्ट निगेटिव
जिले में बुधवार काे काेराेना के 30 नए राेगी मिले। इनमें 7 हिंदुस्तान जिंक और उसमें काम कर रही कंपनियाें के हैं। मांडलगढ़ के हाेड़ा निवासी महिला सहित तीन की रिपाेर्ट पाॅजिटिव है। काेठियां का 70 साल का किराणा व्यापारी भी पाॅजिटिव आया। जिले में अब तक इस वायरस से संक्रमित 596 राेगी मिल चुके हैं।
आरआरटी प्रभारी डाॅ. घनश्याम चावला ने बताया कि मांडलगढ़ के हाेड़ा निवासी 63 साल के बुजुर्ग, 25 साल का युवक तथा 40 साल की महिला पाॅजिटिव आई है। ये पाॅजिटिव राेगी के कांटेक्ट पर्सन हैं। सहाड़ा का 14 साल का बच्चा तथा रायपुर के देवरिया निवासी 35 साल की महिला सूरत से आई है। मांडल के धुवला निवासी 70 साल की महिला, मांडल के 28 साल के युवक तथा पुर निवासी 62 साल के बुजुर्ग ने लक्षण आने पर जांच करवाई।
जांच के बाद ये एमजीएच में भर्ती थे। शाम काे आई रिपाेर्ट में भीलवाड़ा के आदर्श नगर निवासी 14 साल के बच्चे काे लक्षण आने पर जांच करवाई थी। आसींद के लापी का बाडिया निवासी 17 साल का किशाेर ने 27 जुलाई काे बैंगलुरु से आने पर जांच करवाई थी। मांडलगढ़ से भाजपा विधायक गाेपाल खंडेलवाल की भी रिपाेर्ट निगेटिव आई है। खंडेलवाल ने बताया कि वे क्षेत्र में रहते हैं इस कारण 23 जुलाई काे सैंपल दिया था।
संक्रमण मुक्त 7 काे छुट्टी...एमजी अस्पताल तथा काेविड केयर सेंटर में 182 लाेग भर्ती हैं। सात व्यक्तियों काे संक्रमण मुक्त होने पर बुधवार को डिस्चार्ज किया गया।
जिंक के 18 कर्मचारी अब तक संक्रमित
डाॅ. चावला ने बताया कि खारीका लंबा निवासी 24 साल का युवक, सीआईएफएस काॅलाेनी रामपुरा आगूंचा निवासी 23 व 27 साल के युवक, हुरड़ा में एसपी पंप के पास रहने वाले 38 साल का युवक, गुलाबपुरा के हाउसिंग बाेर्ड में रहने वाले 30 साल का युवक, शाहपुरा के कनेछन कला निवासी 27 साल का युवक तथा खारी गुलाबपुरा निवासी 20 साल का युवक पाॅजिटिव आया है।
शाम काे आई रिपाेर्ट में सीआईएफएस काॅलाेनी रामपुरा आगूंचा निवासी 55 साल, 52 साल, 40 साल, 50 साल व 55 साल के व्यक्ति, हुरड़ा का 25 साल का युवक, बालापुरा हुरड़ा का 40 साल का युवक, शास्त्रीनगर गुलाबपुरा के 30 व 31 साल के युवक, हुरड़ा के वार्ड नंबर 8 आमेटा का माेहल्ला निवासी 32 साल का युवक, गुलाबपुरा में बालाजी मंदिर के पास रहने वाला 31 साल का युवक पाॅजिटिव आया है। ये सभी जिंक में काम करते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bhilwara/news/30-new-positives-including-70-year-old-kirana-businessman-report-negative-of-mlas-127566318.html
Comments
Post a Comment