अयोध्या में फैज खान के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने गुरुवार को राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के संबंध में ज्ञापन सौंपा।
जिसमें आग्रह किया है कि राम जन्मभूमि मंदिर का ट्रस्ट केंद्र सरकार ने बनाया है, इसलिए राम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट और सभी गतिविधियां सरकार के तहत हैं। जिनमें जन्मभूमि मंदिर का शिलान्यास 9 नवंबर, 1989 में तत्कालीन उत्तरप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री एनडी तिवारी मुख्यमंत्री थे। जबकि देश के प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कार्यकाल में गृहमंत्री बूटा सिंह ने लखनऊ जाकर जमीन पर शिलान्यास की अनुमति दी थी। महंत अवैद्यनाथ और अयोध्या के रामचंद्र परमहंस, अशोक सिंघल, कामेश्वर चौपाल के हाथों से शिलान्यास हो चुका है, इसलिए जन्मभूमि मंदिर पर शिलान्यास करने वालों का नाम लिखा जाए। महंत अवैद्यनाथ, रामचंद्र परमहंस, अशोक सिंघल, कामेश्वर चौपाल ने 9 नवंबर 1989 को शिलान्यास किया था, ऐसा लिखा जाए। साथ ही फैज खान के प्रवेश पर रोक लगाई जाए। ज्ञापन देने वालों में क्षेत्रीय महामंत्री चंद्रसिंह जैन, प्रांत सहमंत्री विनीत द्विवेदी, प्रांत उपाध्यक्ष भारत गैंगट, जिला महामंत्री योगेश व्यास, जिला अध्यक्ष विजय सोनी, जिला उपाध्यक्ष दीपक बैरवा, महानगर महामंत्री कमल राजपुरोहित, महानगर उपाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, राष्ट्रीय छात्र परिषद प्रभारी सूरज सेन, जिला कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल तेली आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bhilwara/news/memorandum-submitted-seeking-a-stay-on-the-entry-of-faiz-khan-in-ayodhya-127569534.html
Comments
Post a Comment