औषधि भंडार प्रभारी व सीएमएचओ विवाद में संयुक्त निदेशक कूदे, नाेटिस दे जवाब मांगा
अस्पतालाें के निरीक्षण में मिली खामियाें के बाद मंगलवार काे औषधि भंडार प्रभारी डा.अजय सिंगला व सीएमएचओ डा.गिरधारीलाल मेहरड़ा अामने-सामने हाे गए थे। दाेनाें के विवाद में संयुक्त निदेशक डा.देवेंद्र चाैधरी भी कूद पड़े।
डा.चाैधरी ने इस मामले में सीएमएचओ को नाेटिस जारी कर तीन दिन में जवाब देने काे कहा है। संयुक्त निदेशक डा.चाैधरी ने जारी नाेटिस में कहा है कि डा.सिंगला ने निरीक्षण में बीरमाना व अन्य जगहाें पर कर्मियाें काे अनुपस्थित पाया था। ऐसा करके उन्हाेंने काेई गलती नहीं की, बल्कि विभाग की मदद की है। कर्मियाें का अस्पताल से गायब रहना उनकी प्रशासनिक नियंत्रण की कमी काे दर्शाता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/sriganganagar/news/drug-store-in-charge-and-cmho-joint-director-jump-in-dispute-natis-asks-for-answers-127566278.html
Comments
Post a Comment