किताबाें के वितरण में मास्क लगाना व फिजिकल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना भूल गए सरकारी शिक्षक
काेराेनाकाल में शिक्षा विभाग की ओर से बुधवार सुबह पुरानी अाबादी स्थित अनुपम धींगड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में श्रीगंगानगर ब्लाॅक के 15 स्कूलाें काे किताबाें के वितरण में लापरवाही बरती गई। शिक्षक किताबें वितरण करने में इतना व्यस्त हाे गए कि वे फिजिकल डिस्टेंसिंग रखना व मास्क लगाना तक भूल गए।
माैके पर पहुंची भास्कर टीम काे देखकर कई शिक्षकाें ने मास्क लगाए ताे काेई दूरी बनाकर किताबाें का वितरण करने लगा। इस बारे में जब शिक्षकाें से पूछा गया कि यहां एक साथ इतनी भीड़ क्याें लगी है तब शिक्षकाें ने कहा कि डायरेक्टर साहब के आदेश थे कि किताबाें का वितरण एक दिन में ही करना है। उन्हाेंने बताया कि 15 स्कूलाें के 15 पीईईओ, उनके साथ सहयाेगी शिक्षक और किताबाें काे गाड़ियाें में रखने के लिए मजदूर व ड्राइवर की भीड़ ने परेशान कर दिया। शिक्षकाें ने बताया कि काेराेना संक्रमण के बढ़ते मामलाें से पहले ही सभी डरे हुए हैं। लेकिन इस अादेश के बाद किताबाें का वितरण करना भी जरूरी है। बुधवार काे जिलेभर में किताबाें का वितरण किया गया है।
किताब वितरण काे लेकर एडीईओ व प्रभारी काे पाबंद किया
किताबाें के वितरण काे लेकर फिजिकल डिस्टेंसिंग व मास्क की पालना के लिए एडीईओ व किताब वितरण प्रभारी काे पाबंद किया गया ताकि इस तरह की घटना दुबारा न हाे सके। इन किताबाें का वितरण बच्चाें के अभिभावकाें काे स्कूल बुलाकर किया जाएगा ताकि फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालना भी हाे सके। डायरेक्टर साैरभ स्वामी के अादेश थे कि किताबाें का वितरण जल्द से जल्द हाेना चाहिए, जिससे बच्चाें काे किताबें मिल सकें और वे अपनी पढ़ाई नियमित रूप से जारी रख सकें। -हंसराज यादव, कार्यवाहक डीईअाे, माध्यमिक, श्रीगंगानगर।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/sriganganagar/news/government-teachers-forgot-to-apply-mask-in-distribution-of-books-and-take-care-of-physical-distancing-127566323.html
Comments
Post a Comment